ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) हेड कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) उस पैनल का हिस्सा नहीं हैं, जो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने अगले टेस्ट कप्तान को चुनने के लिए चुना है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख कार्यकारी निक हॉकली, चेयरमैन रिचर्ड फ्रूडेंस्टीन और साथी निदेशक मेल जोंस वाली संयुक्त समिति को चुना गया है।
समिति अब कप्तानी के सभी दावदारों पर ध्यान देगी और फिर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड के पास जाएगी। अगला कप्तान चुनने की पूरी प्रक्रिया में करीब एक सप्ताह का समय लग सकता है।
सभी कप्तानी के दावेदारों को इंटरव्यू संयुक्त समिति लेगी जहां उनसे पूछा जाएगा कि पुरुषों की टेस्ट टीम को लेकर उनका दृष्टिकोण क्या है। बता दें कि एशेज सीरीज से कुछ समय पहले टिम पेन ने कप्तानी पद से इस्तीफा दिया है।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक टिम पेन ने टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा इसलिए दिया क्योंकि 2017 में महिला सहकर्मी के साथ अभद्र भाषा में भेजे संदेश सार्वजनिक हुए थे। पेन को इस घटना का गहरा खेद है और उन्होंने अपनी पत्नी व परिवार का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उन्हें माफ किया।
पेन के हवाले से क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने कहा, 'मैंने उस समय अपनी पत्नी और अपने परिवार से बातचीत की और मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे माफ किया और समर्थन किया। हमें लगा कि यह घटना हमारे पीछे रहेगी और मैं पूरा ध्यान टीम पर लगा पाउंगा, जैसा कि मैंने तीन-चार साल किया है।'
पैट कमिंस कप्तानी के लिए तैयार
टिम पेन के कप्तानी छोड़ने के बाद इस रेस में सबसे आगे तेज गेंदबाज पैट कमिंस चल रहे हैं। कमिंस के हवाले से चैनल 9 ने कहा, 'उम्मीद है कि टिम पेन पूरी तरह फिट हो जाएंगे। वह 100 प्रतिशत ठीक होने के करीब हैं। मगर मुझे अगर कप्तानी करनी पड़े तो मैं तैयार हूं। मगर मुझे शक है कि मुझे कप्तानी करने की जरूरत पड़ेगी।'
तेज गेंदबाज ने साथ ही कहा कि अगर उन्हें कप्तान की भूमिका निभाने में परेशानी हुई तो वो हमेशा टीम में अनुभवी खिलाड़ियों से सलाह लेना पसंद करेंगे, जिसमें स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर शामिल हैं। कमिंस ने कहा, 'अगर मैं कप्तान की भूमिका में हूं और मुश्किल पड़ रही है और मैं अन्य 10 खिलाड़ियों से मदद लेना पसंद करूंगा।'
उन्होंने आगे कहा, 'आपके पास स्मिथ और वॉर्नर जैसे खिलाड़ी हैं, जिनके पास अपार अनुभव है। सभी गेंदबाज काफी अनुभवी हैं और वो अपने खेल पर ध्यान दे सकते हैं। तो मुझे अन्य लोगों पर मदद के लिए कोई परेशानी नहीं होनी है।'