Justin Langer on Sanjiv Goenka vs KL Rahul : लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने संजीव गोयनका और केएल राहुल विवाद मामले पर पहली बार बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वो हैरान थे कि इस तरह की प्रतिक्रियाएं लोगों की इस मामले को लेकर देखने को मिलीं। लैंगर के मुताबिक केएल राहुल और संजीव गोयनका के बीच कोई विवाद नहीं है और दोनों बस बातचीत कर रहे थे कि हमारी प्लानिंग में कहां कमी रह गई।
आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस शर्मनाक हार के बाद, मैदान पर ही लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका को सार्वजानिक रूप से कप्तान केएल राहुल के साथ बहस करते हुए देखा गया था। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा और गोयनका को पूर्व क्रिकेटरों और फैंस से आलोचना का सामना भी करना पड़ा था। संजीव गोयनका को लेकर सोशल मीडिया पर काफी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी। इसके बाद ऐसी भी खबरें आईं कि केएल राहुल को कप्तानी से हटाया जा सकता है और उन्हें टीम से भी रिलीज कर दिया जाएगा।
जस्टिन लैंगर ने बातचीत का किया खुलासा
इस पूरे मामले को लेकर अब लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,
जो भी लोग मिस्टर गोयनका और केएल राहुल को जानते हैं, उन्हें पता है कि ये दोनों धरती के सबसे शांत प्राणी हैं। जब मुझे इनकी बातचीत के बारे में पता चला तो ये मालूम हुआ कि दोनों बात कर रहे थे कि हमसे गेम में कहां पर गलती हुई। लेकिन इसके बाद जो कुछ हुआ, वो काफी फनी है। किसी को नहीं पता था कि वहां क्या बात हुई है लेकिन प्रतिक्रिया आ रही थी। दोनों के बीच केवल क्रिकेट को लेकर बात हो रही थी। हमें इस पर हंसी आ रही थी। संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच काफी अच्छा रिश्ता है।
आपको बता दें कि विवाद के बाद संजीव गोयनका ने केएल राहुल को अपने घर भी बुलाया और दोनों लोग गले मिले।