KL Rahul Controversy : आईपीएल 2024 में केएल राहुल और संजीव गोयनका विवाद के बाद कई सारे कयास लगाए जा रहे हैं। जिस तरह से संजीव गोयनका ने कैमरे के सामने केएल राहुल के साथ बर्ताव किया, उसके बाद ये कयास लगाए जाने लगे कि केएल राहुल को कप्तानी से हटाया जा सकता है और वो लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का साथ छोड़ सकते हैं। हालांकि लखनऊ के कोच लांस क्लूसनर ने इन खबरों को सिरे से नकार दिया है और कहा है कि केएल राहुल को कप्तानी से हटाने को लेकर कोई बात नहीं हुई है।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मैच से पूर्व हुई प्रेस कांफ्रेंस में क्लूजनर ने कहा, 'दो क्रिकेट प्रेमियों के बीच इस बात की बातचीत में कोई समस्या नहीं है। हमें ठोस बातचीत पसंद है। इसी से टीमों का प्रदर्शन बेहतर होता है। हमारे लिए यह बड़ी बात नहीं है। टीम में कप्तानी को लेकर कोई भी बात नहीं हुई है।'
प्रेस कॉन्फ्रेन्स में लांस क्लूसनर से केएल राहुल के प्रदर्शन को लेकर भी सवाल किया गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'राहुल का खेलने का अपना अलग तरीका है जिसने उन्हें बेहतरीन क्रिकेटर बनाया है। यह आईपीएल उनके लिये कठिन रहा, क्योंकि हम लगातार विकेट गंवाते रहे हैं। इसके कारण उन्हें खुलकर खेलने का मौका ही नहीं मिल पाया।'
लखनऊ के असिस्टेंट कोच ने बताया है कि कप्तानी में बदलाव को लेकर कोई बात नहीं हुई है।
केएल राहुल को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
वहीं लांस क्लूसनर के बयान के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। लोग कई तरह के कयास लगा रहे हैं और केएल राहुल से आरसीबी में आने की मांग की है।
प्लीज कप्तान को चेंज कर दीजिए और केएल राहुल को रिलीज कर दीजिए। आरसीबी उनका इंतजार कर रही है।
केएल राहुल को अपने आत्म-सम्मान के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ नहीं खेलना चाहिए।
उम्मीद है कि इनके बीच सबकुछ अच्छा होगा।
केएल राहुल हमेशा कूल रहते हैं और बेस्ट ऑप्शन हैं।
केएल राहुल आप आरसीबी में जाइए।
अगला कप्तान कौन होगा ? क्रुणाल पांड्या ?
प्लीज कप्तान चेंज कर दीजिए और केएल राहुल को रिलीज कर दीजिए। 9 टीमें उनका इंतजार कर रही हैं।
बीच सीजन ही कप्तान चेंज हो रहा है?