'हमें पता है कि उन्हें कैसे हराना है...',WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज ने दी बड़ी चेतावनी

South Africa v Pakistan - 2nd Test - Day 3 - Source: Getty
कगिसो रबाडा ने दी ऑस्ट्रेलिया को बड़ी वार्निंग

Kagiso Rabada Big Warning To Australia For WTC Final : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की दोनों टीमें तय हो गई हैं। ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। जबकि दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार इस प्रतिष्ठित आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है। अब इन दोनों के बीच इस बार का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला जाएगा। इस फाइनल मुकाबले को लेकर अभी से बयानबाजी का दौर शुरु हो गया है। दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया को बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि हमें पता है कि ऑस्ट्रेलिया को कैसे हराया जाता है।

Ad

दरअसल दक्षिण अफ्रीका ने इस बार के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल में काफी बेहतरीन खेल दिखाया और इसी वजह से भारत, न्यूजीलैंड समेत कई टीमों को पीछे छोड़ते हुए फाइनल में जगह बना ली है। वहीं दूसरी तरफ से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हराकर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब जून में इन दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया को कगिसो रबाडा ने दी बड़ी चेतावनी

कगिसो रबाडा के मुताबिक अभी इस फाइनल में वक्त है लेकिन यह हमारे लिए काफी बड़ा मौका है और हमें पता है कि ऑस्ट्रेलिया को कैसे हराया जाता है। रबाडा ने कहा,

अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में वक्त है लेकिन यह एक बड़ा लम्हा होगा। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच की राइवलरी काफी तगड़ी रही है, क्योंकि हम लगभग एक जैसी क्रिकेट खेलते हैं। हम काफी हार्ड क्रिकेट खेलते हैं और वो भी उसी तरह से हम पर वार करने वाले हैं। लेकिन हमें यह भी पता है कि उन्हें कैसे हराना है। टेस्ट क्रिकेट अभी भी जिंदा है। यह हमारा बेस्ट फॉर्मेट है जिसे हम खेल रहे हैं। अगर आप दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट और हमारे लीजेंड्स को देखें तो सभी लोग महान टेस्ट क्रिकेटर रहे हैं। दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेटर होते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ यह सीरीज टेस्ट क्रिकेट के लिए खासकर दक्षिण अफ्रीका में एक बेहतरीन एडवरटाइजमेंट रहा।

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका लगातार दूसरी बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी जगह बनाई थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications