3 captains with most win in WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का तीसरा संस्करण भी अब समाप्त होने की कगार पर है। इस संस्करण का फाइनल जून में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खेला जाना है। पहले संस्करण में न्यूजीलैंड और दूसरे में ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बने थे। इस बार ऑस्ट्रेलिया के पास लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने का मौका होगा तो वहीं दक्षिण अफ्रीका भी ICC ट्रॉफी जीतने की पूरी कोशिश करेगा। WTC में अब तक कुछ ही कप्तान ऐसे रहे हैं जिन्होंने लगातार सफलताएं हासिल की हैं। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं उन तीन कप्तानों पर जिन्होंने WTC में सबसे अधिक मैच जीते हैं।
#3 विराट कोहली
WTC के पहले संस्करण में ही भारत को फाइनल तक ले जाने वाले विराट कोहली अब भी इस टूर्नामेंट में सबसे सफल भारतीय कप्तान हैं। कोहली की कप्तानी में भारत ने WTC में 22 में से 14 मुकाबले जीते थे। अब भी कोहली इस टूर्नामेंट में तीसरे सबसे अधिक मैच जीतने वाले कप्तान हैं। कोहली के बाद टेस्ट में भारत के कप्तान बने रोहित को WTC में 24 में से केवल 12 मैच में ही जीत मिल सकी।
#2 बेन स्टोक्स
अब तक एक भी बार WTC के फाइनल में नहीं जा सकी इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी इस टूर्नामेंट में काफी सफलता हासिल की है। स्टोक्स अब तक 29 मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी कर चुके हैं जिसमें से 17 में उनकी टीम ने जीत दर्ज की है। वह WTC के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं। हालांकि, स्टोक्स को WTC में 11 हर भी झेलनी पड़ी है।
#1 पैट कमिंस
WTC के सबसे सफल कप्तान अब तक पैट कमिंस रहे हैं जो एक बार अपनी टीम को चैंपियन भी बना चुके हैं। कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने WTC के पिछले संस्करण का फाइनल भारत को हराते हुए जीता था। अब तक कमिंस ने ही WTC में सबसे अधिक 33 मैचों में किसी टीम की कप्तानी भी की है।
इनमें से सर्वाधिक 20 मैच कमिंस की टीम ने जीते भी हैं। कमिंस WTC में सबसे अधिक मैच जीतने वाले कप्तान हैं। ऑस्ट्रेलिया ने WTC में कमिंस की कप्तानी में अब तक केवल सात ही मैच गंवाए हैं जबकि छह मैच उन्होंने ड्रॉ खेले हैं।