'जिस चीज को छूता है वो...'- पाकिस्तानी क्रिकेटर ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया का कोच बनाए जाने को लेकर दिया बड़ा बयान 

Neeraj
गौतम गंभीर कमेंट्री के दौरान (Pc: Star Sports X)
गौतम गंभीर कमेंट्री के दौरान (Pc: Star Sports X)

Kamran Akmal Backs Gautam Gambhir Team India next Coach: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के समापन के बाद राहुल द्रविड़ का बतौर टीम इंडिया के हेड कोच कार्यकाल खत्म हो जाएगा। बीसीसीआई भारत के अगले कोच की तलाश में जुटी हुई है और पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। वह मुंबई पहुंचकर क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी के सामने कोच पद का इंटरव्यू भी दे चुके हैं। ऐसा माना भी जा रहा है कि उनके भारत के अगले कोच बनने की घोषणा भी जल्द हो सकती है। कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर और फैंस भी गंभीर को अगले कोच की भूमिका में देखने के लिए उत्सुक हैं। वहीं, इस बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल ने भी गंभीर का समर्थन किया है और कहा है कि वो इस पद के लिए सही व्यक्ति हैं।

वह जिस टीम से जुड़ते हैं वो सफल हो जाती है- कामरान अकमल

आईपीएल 2024 में गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के मेंटर की भूमिका निभाई थी। उनके मार्गदर्शन में केकेआर ने 10 सालों के लम्बे इंतजार के बाद ट्रॉफी जीती थी। वहीं, गंभीर की अगुवाई में केकेआर 2012 और 2014 में आईपीएल का ख़िताब अपने नाम कर चुकी है।

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान अकमल ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज की तारीफ की और कहा, 'गंभीर जिस चीज को छूते हैं, वह सोना बन जाती है। जिस टीम में वे शामिल होते हैं, वह सफल हो जाती है। टीम इंडिया को किसी विदेशी कोच की जरूरत नहीं है। उनके पास बहुत सारे विकल्प और प्रतिभाएं हैं। द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर से बेहतर और बड़ा कोई नहीं हो सकता। वे एक बड़े खिलाड़ी थे और एक बेहतरीन कोच भी बनेंगे। वे इस समय भारत के पास मौजूद सबसे बेहतरीन विकल्प हैं।'

हम अभी भी अच्छे दोस्त हैं- कामरान अकमल

इसी के साथ पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ने गंभीर को अपना अच्छा दोस्त भी बताया और कहा, 'जब गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ थे और उनके नेतृत्व में टीम ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था। वह केकेआर के मेंटर बने और टीम चैंपियन बनी। वह एक बेहतरीन प्लानर हैं और उनके पास एक शानदार क्रिकेटिंग दिमाग है। मैंने उनके साथ काफी क्रिकेट खेला है। हम लंबे समय से साथ हैं। हमने साथ खेला, खाना खाया और बातें कीं। हम अभी भी अच्छे दोस्त हैं। हम अभी भी संपर्क में हैं। उन्हें मुख्य कोच होना चाहिए और भारत गेंदबाजी कोच के रूप में आशीष नेहरा या जहीर खान को चुन सकता है।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now