Pakistan Cricket Team Performance: भारत ने न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में 4 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम किया। वहीं, दूसरी तरफ टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। टीम ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में भी जीत दर्ज करने में असफल रही। अब पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने टीम के प्रदर्शन पर कड़े सवाल खड़े किए हैं।
इससे पहले भी पाकिस्तान टीम का 2024 टी20 विश्व कप और 2023 वनडे कप में भी प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा था। अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए टीम के प्रदर्शन की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि टीम का मान-सम्मान तभी वापस आएगा जब आप अच्छी क्रिकेट खेलना और जीतना शुरू करेंगे।
पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि "खिलाड़ियों को खुद के लिए खेलने का भाव छोड़कर सभी को मिलकर टीम के लिए खेलना चाहिए। इससे किसी का सम्मान नहीं होगा न पीसीबी का, न खिलाड़ियों का और ना ही पाकिस्तान का। क्या कोई है जो पूछेगा कि बांग्लादेश जैसी टीमें हमें क्यों क्लीन स्वीप कर रही हैं?"
अकमल ने कहा कि "कम से कम चेयरमैन को यह सवाल पूछना चाहिए। टीम कम से कम आईसीसी इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे। उन्होंने कहा कि टीम टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में बाहर हो रही है। किसी ने कप्तान, कोच और सिलेक्शन कमेटी से पूछा कि क्रिकेट कैसी खेली जा रही है। जब कोई पूछने वाली नहीं होगा तो प्रदर्शन में सुधार कैसे आएगा?"
कामरान अकमल ने बोर्ड पर उठाए गंभीर सवाल
अकमल ने बोर्ड पर तंज कसते हुए कहा कि "फाइनल में पाकिस्तान की ओर कोई सदस्य ट्रॉफी देने के लिए नहीं था क्योंकि हमारा मकसद आईसीसी से पैसा लेकर और स्टेडियम को अपग्रेड करके पूरा हो गया था। हमने क्रिकेट को सुधार करने के बारे में नहीं सोचते हैं। हम यह नहीं सोचते कि पाकिस्तान की इज्जत कहां जा रही है और मुझे लगता कि जब तक कोई इन मुद्दों पर बात नहीं करेगा उन्हें शर्म नहीं आएगी।"
अकमल ने कहा कि पाकिस्तान की टीम से एशिया कप तक नहीं जीता जा रहा है और वह बातें चैंपियंस ट्रॉफी की करते हैं और क रहे हैं कि इंडिया टीम दुबई में खेली और इस कारण वह चैंपियन बने हैं।