Champions Trophy के बाद घर पहुंची न्यूजीलैंड की टीम, खास अंदाज में हुआ स्वागत; एयरपोर्ट पर दिखा अलग नजारा

India v New Zealand: Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
India v New Zealand: Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

New Zealand Team at Home: 9 मार्च को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला गया। भारत ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया और न्यूजीलैंड की टीम रनरअप रही।

Ad

अब न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों के घर पहुंचने पर स्वागत का वीडियो शेयर किया है। वीडियो सोशल मीडया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में सबसे पहले कप्तान मिचेल सैंटनर बच्चों के साथ एक बैट पर ऑटोग्रॉफ देते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद माइकल ब्रेसवेल बच्चों के साथ कैप और शर्ट्स पर अपने सिग्नेचर करते हुए नजर आ रहे हैं।

रचिन रविंद्र और टीम के अन्य खिलाड़ी लोगों के साथ फोटो क्लिक करवाते हुए नजर आ रहे हैं। ग्लेन फिलिप्स भी वीडियो में नजर आ रहे हैं। इसके बाद कप्तान सैंटनर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए दिख रहे हैं। साथ ही बच्चे न्यूजीलैंड का झंडा लहरा रहे हैं।

Ad

न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान टी20 सीरीज

अगर अगले असाइनमेंट की बात करें तो 16 मार्च से न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने जा रही है। टीम की कमान माइकल ब्रेसवेल के हाथों में सौंपी गई है। हालांकि 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के 18वें सीजन के कारण टीम के खास खिलाड़ी रचिन रविंद्र, डेवॉन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन और मिचेल सैंटनर समेत कई अन्य खिलाड़ी सीरीज का हिस्सा नहीं बनेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में चोटिल होने वाले खिलाड़ी ईश सोढ़ी को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में टीम में जगह मिली है।

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड को मिली थी हार

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की बात करें तो भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन भारतीय स्पिनरों ने कीवी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में उलझाकर टीम को मैच में वापसी करवाई। इसके परिणामस्वरूप भारत को जीत के लिए 251 रन का लक्ष्य मिला। कप्तान रोहित शर्मा ने मैच विनिंग पारी खेलते हुए टीम को फाइनल में अच्छा स्टार्ट दिलवाया। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर टीम चैंपियन बनकर उभरी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications