Kamran Akmal Slams PCB for Pakistan Team Poor Performance: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) वर्तमान में कई मुश्किलों का सामना करते हुए नजर आ रहा है। एक ओर आगामी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम का जिम्मा पीसीबी के कंधों पर है, दूसरी ओर पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर्स टीम के खराब प्रदर्शन के लिए लगातार बोर्ड पर जवाबी हमले कर रहे हैं। इस बीच पूर्व पाक विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल के बीते दिनों यूट्यूब पर कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से पीसीबी को जमकर कोसा है, साथ ही उन्होंने अपनी टीम की तुलना भारतीय टीम से तुलना करते हुए पीसीबी पर निशाना साधा है।
कामरान अकमल अपने हालिया वीडियो में पीसीबी को परिस्थितियों के मुताबिक सही तरीके से स्क्वाड के चयन को लेकर सलाह देते नजर आ रहे हैं। कामरान के मुताबिक पीसीबी के पास मीटिंग करने का समय है, लेकिन खेल पर ध्यान देने का समय नहीं है। साथ ही उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मुकाबले में भारत की शानदार जीत का जिक्र करते हुए टीम इंडिया की प्रशंसा भी की है। कामरान ने कहा,
"पीसीबी से स्क्वाड का चयन ठीक प्रकार से नहीं हो पा रहा है। साथ ही उनका गेम प्लान भी जीरो है। पीसीबी पहले अपना गेम अवेयरनेस तो बेहतर कर ले और ऐसे में आप मीटिंग में आकर बैठ गए हैं। जाहिर है कि आप खिलाड़ियों को बुलाएंगे तो वह आएंगे ही। पीसीबी को बीसीसीआई से खिलाड़ियों के चयन, कप्तान और कोच सहित काफी कुछ सीखने की जरूरत है। यही विशेषताएं एक टीम के नंबर-1 बनने के साथ ही विश्व क्रिकेट में उनके दबदबे को दर्शाती हैं। पीसीबी को बेहतर टीम का चयन कैसे करना है, यह उन्हें बीसीसीआई से सीखना चाहिए।"
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दी थी करारी शिकस्त
बांग्लादेश टीम भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान दौरे पर थी। इस दौरान बांग्लादेश ने पाकिस्तान का सूपड़ा साफ करते हुए सीरीज में 2-0 से शानदार जीत हासिल की थी। घरेलू मैदान पर पाकिस्तान की करारी हार के बाद पीसीबी और टीम को अभी तक भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान कामरान अकमल के अलावा दानिश कनेरिया और बासित अली सहित कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर समय-समय पर पीसीबी मैनेजमेंट को इसका जिम्मेदार ठहराते नजर आ रहे हैं।