PCB को लगा 440 वोल्ट का झटका, लालच की वजह से हो सकता है करोड़ों का नुकसान!

Neeraj
New Zealand v Pakistan - ICC Men
New Zealand v Pakistan - ICC Men's Cricket World Cup India 2023 - Source: Getty

PCB not Getting Sponsor for PAK vs ENG test Series: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन की तैयारी में जुटा हुआ है, जिसके लिए उसे आईसीसी से अच्छा-खासा बजट मिला है। इस मेगा टूर्नामेंट की तैयारी के बीच पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा सकता है। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम 7 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की मेजबानी करेगी। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अभी तक इस सीरीज के मीडिया राइट्स को खरीदने में किसी भी कंपनी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है।

मीडिया राइट्स को मोटी रकम में बेचना चाहता है पीसीबी

अगर इस सीरीज के मीडिया राइट्स बिकते नहीं है, तो इस सीरीज का प्रसारण पाकिस्तान के बाहर नहीं हो पाएगा और पीसीबी को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा। क्रिकेट पाकिस्तान की खबर के मुताबिक, पीसीबी ने 3 साल के मीडिया राइट्स के लिए 21 करोड़ मिलियन डॉलर की मांग की है। अगर भारतीय रुपयों में इसे जोड़े तो करीब 175 करोड़ रूपये होंगे।

किसी भी कंपनी ने मीडिया राइट्स को इतनी बड़ी रकम में खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। पाकिस्तान की दो कंपनियां मिलकर मीडिया राइट्स को 4.1 मिलियन डॉलर में खरीदना चाह रहीं हैं, लेकिन पीसीबी ने इसके लिए साफ मना कर दिया है। वहीं, एक विदेशी कंपनी ने 7.1 मिलियन डॉलर का भी ऑफर दिया था, लेकिन अभी तक कुछ तय नहीं हो पाया।

पिछले काफी समय से पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन लगातार खराब होता चला जा रहा है, ये भी एक बड़ी वजह है कि पीसीबी को मीडिया राइट्स का मन मुताबिक खरीदार नहीं मिल रहा। पाकिस्तान टीम के लचर प्रदर्शन से उसके अपने फैंस काफी खफा हैं और उनकी दिलचस्पी भी क्रिकेट में कम हो रही है। वहां जब भी अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन होता है, तो गिनती के समर्थक ही स्टेडियम में नजर आते हैं।

गौरतलब हो कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 7 अक्टूबर से मुल्तान में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच 15 से 19 अक्टूबर के बीच इसी स्टेडियम में आयोजित होगा। सीरीज का आखिरी मैच 24 अक्टूबर से रावलपिंडी में होना है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications