बाबर आजम की वनडे टीम से भी होगी छुट्टी! इस खिलाड़ी ने ठोका जबरदस्त शतक; बन सकते हैं बड़ा खतरा

बाबर आजम और कामरान गुलाम (Photo Credit_Getty, X/@ICC)
बाबर आजम और कामरान गुलाम (Photo Credit: Getty, X/@ICC)

Kamran Ghulam can become threat to Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की रन मशीन माने जाने वाले स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के तारे गर्दिश में दिखाई दे रहे हैं। एक तरफ तो कप्तानी में लगातार हार पर हार के बाद जिम्मेदारी छोड़नी पड़ी तो अब टीम में बने रहने पर भी खतरा मंडराने लगा है। बाबर आजम के टेस्ट में लगातार फ्लॉप होने के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया है, तो अब वनडे में भी उनकी छुट्टी हो सकती है।

बाबर आजम के लिए टेस्ट में खतरा बन चुके कामरान गुलाम ने अब वनडे में भी उनकी जगह पर संकट बना दिया है। कामरान ने टेस्ट में जबरदस्त सेंचुरी से शुरूआत करने के बाद अब अपने वनडे करियर की भी पहले सेंचुरी ठोक दी है और वो बाबर आजम का वनडे फॉर्मेट में पत्ता साफ कर सकते हैं।

कामरान गुलाम ने ठोका शतक

जी हां.... कामरान गुलाम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में जबरदस्त शतक लगाया है। 29 साल के इस स्टार बल्लेबाज ने नंबर-3 पर खेलते हुए 10 चौके और 4 छक्कों के दम पर 103 रन की पारी खेली। कामरान ने ये शतक अपने 7वें वनडे मैच में ठोका है और इसके साथ ही उन्होंने बाबर आजम के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।

टेस्ट में भी बाबर के स्थान को कामरान ने डगमगाया

पिछले साल जनवरी में अपना वनडे डेब्यू करने वाले कामरान गुलाम ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की। इस खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में बाबर आजम को टीम से बाहर कर टेस्ट डेब्यू का मौका दिया गया था, जहां उन्होंने अपने पहले ही टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाकर सनसनी मचा दी।

इसी वजह से बाबर आजम का टेस्ट टीम में स्थान अब तय नहीं लग रहा है, वहीं अब वनडे में भी कामरान गुलाम ने शतक के दम पर नंबर-3 पर आगे भी जिम्मेदारी उठाने का तगड़ा दावा ठोका है। ऐसे में अब बाबर के लिए राह आसान नहीं होगी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या पीसीबी अपने इस धाकड़ बल्लेबाज को मौका देती है या कामरान गुलाम पर भरोसा बरकरार रखती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications