Sunrisers Eastern Cape vs Durban Super Giants : साउथ अफ्रीका टी20 के 14वें मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने डरबन सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए डरबन सुपर जायंट्स की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 118 रन ही बना सकी। इसके जवाब में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने इस टारगेट को 15.2 ओवर में ही सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
डरबन सुपर जायंट्स के कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह निर्णय पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। दोनों ही सलामी बल्लेबाज महज तीन रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। ब्रैंडन किंग तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। दिग्गज बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक भी सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
मिडिल ऑर्डर में केन विलियमसन ने जरूर 45 गेंद पर 3 चौके की मदद से 44 रन बनाए लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। निचले क्रम में नवीन उल हक ने 15 गेंद पर नाबाद 30 रन बनाकर किसी तरह टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।
एडेन मार्करम ने धुआंधार पारी खेल टीम को दिलाई पहली जीत
टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप को भी पहला झटका महज 5 रन के स्कोर पर ही लग गया। सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके अलावा टॉम अबेल भी 11 रन ही बना सके। सलामी बल्लेबाज डेविड बेडिंघम ने जरूर ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 20 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 39 रन बनाए। इसके बाद जॉर्डन हरमैन ने 25 गेंद पर 2 चौके की मदद से 23 और कप्तान एडेन मार्करम ने 20 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 31 रनों की पारी खेल टीम को आसानी से जीत दिला दी। इस तरह सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 5 मैचों में यह दूसरी जीत मिली और अपने इस परफॉर्मेंस को वो आगे भी बरकरार रखना चाहेंगे।