Kane Williamson Brilliant Century : लाहौर में ट्राई नेशन सीरीज के तहत दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके की धमाकेदार पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने इस टारगेट को 48.4 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कीवी टीम के लिए दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने धुआंधार शतक लगाया।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही थी। उन्हें पहला झटका 37 रन के स्कोर पर ही लग गया था। कप्तान टेम्बा बावुमा 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद अपना डेब्यू कर रहे मैथ्यू ब्रीट्जके और जेसन स्मिथ ने पारी को संभाला। ब्रीट्जके ने अपने डेब्यू वनडे में ही इतिहास रच दिया। वो डेब्यू मैच में 150 रनों की पारी खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 148 गेंद की अपनी पारी के दौरान 11 चौके और 5 छक्के लगाए। जेसन स्मिथ ने 41 और वियान मुल्डर ने 64 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को 300 के पार पहुंचाया।
केन विलियमसन ने धुआंधार शतक लगाकर टीम को दिलाई जीत
टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे और केन विलियमसन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 187 रनों की मैराथन साझेदारी करके मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर दिया। केन विलियमसन काफी तूफानी मोड में दिखे। उन्होंने 113 गेंद पर 13 चौके और 2 छक्के की मदद से 133 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिला दी। उन्हें डेवोन कॉनवे का जबरदस्त साथ मिला। कॉनवे ने 107 गेंद पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 97 रन बनाए। दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वो महज 3 रन से अपना शतक नहीं पूरा कर पाए। निचले क्रम में ग्लेन फिलिप्स ने 32 गेंद पर नाबाद 28 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 7 गेंदबाजों का प्रयोग हुआ लेकिन कोई भी विलियमसन को रोक नहीं पाया।