दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में भी शतक लगाकर केन विलियमसन ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, सर डॉन ब्रैडमैन की खास मामले में की बराबरी

New Zealand v South Africa - Men
New Zealand v South Africa - Men's 1st Test: Day 3

माउंट मौन्गानुई में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड (NZ vs SA) ने तीसरे दिन अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है। स्टंप्स के समय तक न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 179/4 का स्कोर बनाकर 500 से ज्यादा की बढ़त बनाकर खुद को मैच जीतने की स्थिति में पहुंचा दिया है। कीवी टीम को इस स्थिति में पहुंचाने का श्रेय दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन को भी जाता है, जिन्होंने दूसरी पारी में भी शतक जमाया। वह टेस्ट मुकाबले की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले न्यूजीलैंड के पांचवें बल्लेबाज बने। उन्होंने 132 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली और यह उनके करियर का 31वां टेस्ट शतक भी रहा।

केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड में अपना 18वां टेस्ट शतक जमाया और उन खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से छठे ऐसे बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने सबसे ज्यादा टेस्ट शतक घरेलू सरजमीं पर बनाये हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन और इंग्लैंड के जो रुट की बराबरी की। इन दोनों ने भी घरेलू सरजमीं पर 18-18 टेस्ट शतक लगाए हैं।

घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक के मामले में श्रीलंका के महेला जयवर्धने, दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। इन तीनों ने 23-23 शतक लगाए हैं। इसके बाद दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से श्रीलंका के कुमार संगकारा और भारत के सचिन तेंदुलकर 22-22 शतक के साथ मौजूद हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन (21) तीसरे और डेविड वॉर्नर (20) चौथे स्थान पर हैं, जबकि वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल (19) पांचवें स्थान पर काबिज हैं।

इसके अलावा केन विलियमसन टेस्ट फॉर्मेट में 31 शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बने और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ की बराबरी की। विलियमसन और स्मिथ दोनों ने ही 31 टेस्ट शतकों के लिए व्यक्तिगत रूप से 170 पारियां ली। वहीं, ऐसा सबसे तेज करने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 165 पारियों में 31 टेस्ट शतक जड़े थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now