केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने के मामले में स्टीफन फ्लेमिंग के रिकॉर्ड की बराबरी की

Nitesh
केन विलियमसन
केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। केन विलियमसन ने पाकिस्तान के खिलाफ माउंट मौन्गानुई टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया और इसके साथ ही सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने के मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

केन विलियमसन के नाम अब न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 55 (23 शतक और 32 अर्धशतक) फिफ्टी प्लस स्कोर हो गए हैं। जबकि पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने भी न्यूजीलैंड की तरफ से 55 ही (9 शतक और 46 अर्धशतक) फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए थे।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज आरोन समर्स पाकिस्तान के लिए घरेलू क्रिकेट खेलेंगे

केन विलियमसन अगर 15 अर्धशतक और बना लेते हैं तो फिर न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी बनाने के मामले में वो स्टीफन फ्लेमिंग से आगे निकल जाएंगे। केन विलियमसन ने अभी तक 32 अर्धशतक टेस्ट क्रिकेट में बनाए हैं, जबकि दूसरी तरफ फ्लेमिंग के नाम 46 अर्धशतक है।

केन विलियमसन इस वक्त काफी अच्छी लय में हैं

आपको बता दें कि केन विलियमसन इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान अपने टेस्ट करियर का 23वां शतक लगाया। उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए 297 गेंद पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 129 रन बनाए। एक समय कीवी टीम 2 विकेट जल्दी-जल्दी गंवाकर मुश्किल में दिख रही थी लेकिन केन विलियमसन ने बाकी बल्लेबाजों के साथ मिलकर पारी को संभाल लिया। यही वजह रही कि न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 431 रनों का विशाल स्कोर बनाने में कामयाब रही।

केन विलियमसन ने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी बेहतरीन दोहरा शतक जड़ा था। उस मैच में उन्होंने अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेली थी। अपना वही फॉर्म उन्होंने इस मैच में भी बरकरार रखा।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज आरोन समर्स पाकिस्तान के लिए घरेलू क्रिकेट खेलेंगे

Quick Links

Edited by Nitesh