केन विलियमसन को किस्मत ने दिया धोखा, अनोखे तरीके से हुए आउट; दिग्गज बल्लेबाज का रिएक्शन हुआ वायरल 

New Zealand v England - 3rd Test: Day 1 - Source: Getty
New Zealand v England - 3rd Test: Day 1 - Source: Getty

Kane Williamson Wicket: हैमिल्टन में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है। बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज केन विलियमसन जिस तरह से आउट हुए, उसे देखकर हर कोई हैरान हो गया। खुद विलियमसन भी अपने आउट होने के तरीके से काफी निराश नजर आए।

Ad

दरअसल, विलियमसन को पारी के 59वें ओवर में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स ने आउट किया। इस ओवर की आखिरी गेंद को न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने रोकने का प्रयास किया। गेंद बल्ले से लगने के बाद जमीन पर टप्पा खाकर फिर से उछली और बैट पैड के बीच वाले गैप से निकलते हुए विकेटों से जा टकराई। विलियमसन ने दाएं पैर गेंद को रोकने का प्रयास किया था, लेकिन वो नाकाम रहे। आउट होने के बाद विलियमसन काफी ज्यादा निराश हुए।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

विलियमसन काफी अच्छी लय में नजर आ रहे थे और वह 87 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए। पॉट्स ने विलियमसन से पहले कीवी कप्तान टॉम लैथम का अहम विकेट भी हासिल किया था। वह, 135 गेंदों में 63 रन बनाकर आउट हुए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 9 विकेट खोकर 315 रन बना लिए थे। मिचेल सैंटनर (50) और विलियम ओ'रूर्के बिना कोई रन बनाए क्रीज पर डटे हुए हैं।

केन विलियमसन सीरीज की शुरुआत में 9000 टेस्ट रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर बने

क्राइस्टचर्च में हुए इस सीरीज के पहले मैच में विलियमसन ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। इस मैच में उन्होंने पहली पारी में उन्होंने 93 रन बनाए थे और दूसरी पारी में उनके बल्ले से 61 रन आए थे। दूसरी पारी के दौरान उन्होंने टेस्ट करियर में अपने 9000 रन पूरे किए थे। टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए इस आंकड़े को छूने वाले वो पहले खिलाड़ी बने।

सीरीज के पहले दोनों टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन अब तक काफी शर्मनाक रहा है। पहले मैच में इंग्लैंड ने कीवी टीम को 8 विकेट से रौंदा था और दूसरे मैच में मेजबानों को 323 रन करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इंग्लैंड पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications