न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) का मौजूदा वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन जारी है। कीवी टीम ने शुक्रवार को चेन्नई में बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को एकतरफा मुकाबले में 43 गेंद शेष रहते 8 विकेट से मात दी। केन विलियमसन (Kane Williamson) के नेतृत्व वाली न्यूजीलैंड की यह लगातार तीसरी जीत रही और वो वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज हो गई है।
बता दें कि चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करके 50 ओवर में 9 विकेट पर 245 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने 42.5 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। कप्तान केन विलियमसन की वापसी सुखद रही, जिन्होंने 107 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 78 रन बनाए, वो रिटायर्ड हर्ट हुए। विलियमसन को बाएं अंगूठे में चोट लगी, जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
मैच के बाद केन विलियमसन ने कहा, 'अंगूठे में सूजन है और कल स्कैन कराऊंगा। उम्मीद है कि यह ठीक होगा। मेरा घुटना ठीक है। घुटने के लिहाज से अच्छा हुआ कि मैच खेलने को मिला और टीम के लिहाज से भी अच्छा रहा। मेरे ख्याल से हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।'
कीवी कप्तान ने आगे कहा, 'पिच पर थोड़ा दोहरा उछाल था। हमारे गेंदबाजों ने पिच पर काफी दम से गेंदबाजी की। इसके बाद हमने साझेदारी पर ध्यान देकर मैच जीता। पावरप्ले के दौरान हमें एहसास हुआ कि पिच पर जोर से गेंदबाजी करना है। यह खराब पिच नहीं थी बल्कि काफी अच्छी प्रतिस्पर्धी पिच थी।'
केन विलियमसन ने कहा, 'लोकी फर्ग्यूसन ने शानदार प्रदर्शन किया। आप यहां इस उम्मीद से आए थे कि स्पिनर्स शानदार प्रदर्शन करेंगे, लेकिन तेज गेंदबाजों ने आज शानदार प्रदर्शन किया। लोकी बस दौड़कर आए, तेज गति से गेंदबाजी की और कई जगह उसे भाग्य का अच्छा साथ नहीं मिला। मगर वो शानदार प्रदर्शन के हकदार हैं।'
विलियमसन ने डैरिल मिचेल की भी तारीफ की, जिन्होंने सिर्फ 67 गेंदों में छह चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 89 रन की मैच विजयी पारी खेली।
न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा, 'मिचेल अच्छा प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी है। उन्होंने मूल्यवान योगदान दिया। वो टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं और उन्हें बल्लेबाजी करते देखने में आनंद आता है।'