पाकिस्‍तान के खिलाफ पहला टेस्‍ट ड्रॉ होने के बाद केन विलियमसन ने दिया बड़ा बयान

New Zealand v India - 1st T20
विलियमसन ने अपने टेस्‍ट करियर का पांचवां दोहरा शतक जमाया

न्‍यूजीलैंड (New Zealand cricket team) के स्‍टार बल्‍लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) के खिलाफ कराची में पहले टेस्‍ट को शानदार मैच करार दिया है। विलियमसन ने अपने टेस्‍ट करियर का पांचवां दोहरा शतक जमाया और ये मुकाबला ड्रॉ हो गया।

विलियमसन ने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम के ओपनर्स ने लय बनाई और साथ ही कहा कि यह पिच बल्‍लेबाजी के लिए शानदार थी। केन विलियमसन ने कहा, 'शानदार ओपनिंग साझेदारी ने मैच बनाया। यह बहुत जरुरी था। इसके बाद पिच को महसूस करने की कोशिश की थी और कुछ साझेदारियां की।'

पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी - केन विलियमसन

उन्‍होंने आगे कहा, 'हमारी स्थिति मजबूत थी। पाकिस्‍तान इन परिस्थितियों से अच्‍छी तरह वाकिफ है, लेकिन हमारे लिए अपनी योजनाओं पर टिकना जरुरी था। यह पिच बल्‍लेबाजी के लिए अच्‍छी थी, लेकिन खुरदुरे क्षेत्र से गेंदबाजी में मदद मिली, यह देख खुशी हुई।'

केन विलियमसन ने पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज इमाम उल हक की तारीफ की और साथ ही कहा कि यह शानदार मैच था। उन्‍होंने कहा, 'इमाम ने दूसरी पारी में अच्‍छी तरह बल्‍लेबाजी की। मेरे ख्‍याल से उन्‍होंने शानदार काम किया। क्रिकेट का शानदार मैच रहा। अब दूसरे मैच पर ध्‍यान रहेगा। पिच पर समय बिताना और योगदान देकर अच्‍छा महसूस हुआ। आप हमेशा सुधार की कोशिश करते हैं। आपको यहां चीजें थोड़ा अलग ढंग से करना होती हैं।'

बता दें कि पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच पहला टेस्‍ट बेहद रोमांचक रहा। पाकिस्‍तान की पहली पारी 438 रन के जवाब में न्‍यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 612/9 के स्‍कोर पर घोषित की। इस तरह कीवी टीम ने पहली पारी के आधार पर 174 रन की बढ़त बनाई। पाकिस्‍तान ने अपनी दूसरी पारी आखिरी दिन 311/8 के स्‍कोर पर घोषित करके न्‍यूजीलैंड के सामने 138 रन का लक्ष्‍य रखा। न्‍यूजीलैंड ने 7.3 ओवर में एक विकेट खोकर 61 रन बना लिए थे, लेकिन तभी अंपायर ने खराब रोशनी के चलते मैच ड्रॉ घोषित कर दिया। दोनों देशों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्‍ट 2 जनवरी से शुरू होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications