Kane Williamson on New Zealand Defeat : न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 26वें मुकाबले में वेस्टइंडीज से मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस मैच में शेरफेन रदरफोर्ड की धुआंधार पारी ने सारा फर्क पैदा कर दिया। विलियमसन के मुताबिक कीवी टीम कंडीशंस का बहाना नहीं बना सकती है और अगले दो दिन में उनका मैच है, जिसमें जबरदस्त वापसी करनी होगी।
त्रिनिदाद में खेले गए मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 13 रन से हरा दिया। इस हार के साथ ही अब कीवी टीम के सुपर-8 में जाने की उम्मीदें धूमिल हो गई हैं। उन्हें अब दूसरी टीमों के हार-जीत पर डिपेंड रहना होगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने इस मैच में निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए और जवाब में न्यूजीलैंड 136 रन ही बना पाई।
टार्गेट का पीछा करने उतरी कीवी टीम की बैटिंग भी काफी खराब रही और कोई भी बल्लेबाज टिककर लंबी पारी नहीं खेल पाया। ग्लेन फिलिप्स ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 40 रन बनाए लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।
"हम कंडीशंस का बहाना नहीं बना सकते हैं"
मैच के बाद बातचीत के दौरान केन विलियमसन ने अपनी टीम को मिली हार को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
शेरफेन रदरफोर्ड की जबरदस्त पारी ने मैच में सारा फर्क पैदा किया। उन्होंने अपनी टीम के लिए काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की और हमारे लिए ये निराश कर देने वाला रहा। वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी में जो गहराई है, उसका फायदा उन्हें मिला। यहां पर जो कंडीशंस हैं, हम उसका बहाना नहीं बना सकते हैं। हमें लगातार बेहतर होते रहना होगा। हमें दो दिन में मैच खेलना है और जबरदस्त तरीके से वापसी करनी होगी।
आपको बता दें कि कैरेबियाई टीम काफी कम स्कोर पर सिमट जाती, अगर निचले क्रम में शेरफेन रदरफोर्ड ने तूफानी पारी ना खेली होती। रदरफोर्ड ने 39 गेंद पर 2 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 68 रन बनाए। इसी वजह से कैरेबियाई टीम 9 विकेट पर 149 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।