West Indies vs New Zealand : केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 से लगभग बाहर हो गई है। कीवी टीम को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। त्रिनिदाद में खेले गए मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 13 रन से हरा दिया। इस हार के साथ ही अब कीवी टीम के सुपर-8 में जाने की उम्मीदें धूमिल हो गई हैं। उन्हें अब दूसरी टीमों के हार-जीत पर डिपेंड रहना होगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने इस मैच में निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए और जवाब में न्यूजीलैंड 136 रन ही बना पाई। वहीं इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने जरुर सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और सिर्फ 30 रन तक ही 5 विकेट गिर गए। रोस्टन चेज और जॉनसन चार्ल्स जैसे बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए। निकोलस पूरन ने 12 गेंद पर 3 चौके की मदद से 17 रन बनाए लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके।
कैरेबियाई टीम काफी कम स्कोर पर सिमट जाती, अगर निचले क्रम में शेरफेन रदरफोर्ड ने तूफानी पारी ना खेली होती। रदरफोर्ड ने 39 गेंद पर 2 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 68 रन बनाए। इसी वजह से कैरेबियाई टीम 9 विकेट पर 149 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कैरेबियाई गेंदबाजों के आगे हुए ढेर
हालांकि टार्गेट का पीछा करने उतरी कीवी टीम की बैटिंग भी काफी खराब रही और कोई भी बल्लेबाज टिककर लंबी पारी नहीं खेल पाया। ग्लेन फिलिप्स ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 40 रन बनाए लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज की तरफ से अल्जारी जोसेफ ने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट लिए और गुडाकेश मोती ने 4 ओवरों में 35 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके चलते कीवी टीम की बल्लेबाजी खुलकर रन नहीं बना सकी और उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा।