भारत के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड को एक बड़ा झटका लगा है। कंधे की चोट के कारण कप्तान केन विलियमसन शुरुआती दो मैचों से बाहर हो गए हैं। उनकी अनुपस्थिति में टॉम लैथम टीम की कमान संभालेंगे। टी20 सीरीज में लगी इस चोट के कारण वे अंतिम दो टी20 मैचों में भी नहीं खेल पाए थे। विलियमसन की जगह दो मैचों के लिए मार्क चैम्पमैन को टीम में शामिल किया गया है।
न्यूजीलैंड टीम के फिजियो विजय वल्लभ ने कहा "केन एक एक्स-रे स्कैन से गुजरे हैं और चोट की गंभीरता से निजात मिली है। रिकवरी के लिहाज से और चोट को बढ़ने से रोकने के लिए कुछ दिन दूर रहने का फैसला लिया है। पूरे सप्ताह वे अपनी फिटनेस ट्रेनिंग जारी रखेंगे। तीसरे वनडे में उपलब्ध रहने के लिए शुक्रवार से बल्लेबाजी करना शुरू करेंगे।"
यह भी पढ़ें: मेरी और केन की सोच एक जैसी है- विराट कोहली
विलियमसन की जगह शामिल किये गए चैम्पमैन ने दो साल पहले न्यूजीलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। हाल ही में भारत ए के खिलाफ वनडे और चार दिवसीय मैच में शतक जड़ने के बाद उन्हें कीवी टीम में जगह मिली है। इस बेहतरीन फॉर्म का इस्तेमाल वे भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान करना चाहेंगे। नम्बर छह पर वे न्यूजीलैंड बल्लेबाजी क्रम में एक नई जान डाल सकते हैं।
पहला वनडे मैच पांच फरवरी को हैमिल्टन में खेला जाएगा। सेडन पार्क में होने वाले इस मैच में कीवी टीम पर ज्यादा दबाव रहेगा। टी20 सीरीज में वे पहले ही भारत से पाँचों मैचों में परास्त हो चुके हैं। विलियमसन इस टीम के श्रेष्ठ खिलाड़ी हैं इसलिए उनके नहीं होने से टॉम लैथम के सामने चुनौतियां भी काफी होंगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद दोनों देश टेस्ट सीरीज भी खेलेंगे। इसमें दो टेस्ट मुकाबले होंगे।