NZ vs IND: केन और मेरी सोच एक जैसी है- विराट कोहली

 कोहली-विलियमसन
कोहली-विलियमसन

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब बाउंड्री लाइन पर विराट कोहली और केन विलियमसन को बातें करते हुए देखा गया था। कयास लगाए गए कि उनके बीच क्या वार्तालाप हो रहे है। ऋषभ पन्त भी उनके पास बैठकर ये बातें सुन रहे थे। कोहली ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम दोनों की मानसिकता एक जैसी है और विचार भी मिलते हैं। यही सब बातें दोनों के बीच बाउंड्री लाइन से बाहर बैठकर हो रही थी।

एक रिपोर्ट के अनुसार कोहली ने कहा "केन और मेरी एक जैसी मानसिकता है, यह शानदार है कि दुनिया के अलग-अलग भागों से होने के बाद भी हमारी सोच एक जैसी है। हम एक ही तरह की भाषा बोलते हैं।" मैच के बाद एक सवाल के जवाब में कोहली ने यह बयान दिया। इसके अलावा कोहली ने यह भी कहा कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की कमान श्रेष्ठ हाथों में है।

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह को लेकर शोएब अख्तर ने दी एक बड़ी प्रतिक्रिया

विराट कोहली पांचवें टी20 मैच में नहीं खेले थे। उन्होंने संजू सैमसन को मौका देने के लिए खुद आराम करने का फैसला लिया। केन विलियमसन भी मैच में नहीं खेल रहे थे। कंधे में चोट की वजह से वे अंतिम मुकाबले से बाहर हो गए थे। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के पक्ष में जाते हुए मैच में बेहतरीन तरीके से जीत दर्ज कर सीरीज में वाइटवॉश किया।

एक समय न्यूजीलैंड की टीम तीन विकेट पर 116 रन बनाकर मैच जीतने की तरफ बढ़ रही थी। यहाँ से भारत के गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी करते हुए कीवी टीम को सात रन से हरा दिया। जसप्रीत बुमराह ने खतरनाक स्पैल करते हुए चार ओवर में बारह रन देकर तीन विकेट झटके। उन्हें इस प्रदर्शन के कारण मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया।

Quick Links