Karun Nair Poor Performance: मौजूदा समय में एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला जारी है, जिसका आज चौथा दिन है। चौथे दिन के पहले सेशन की भारत के लिए बेहद खराब रही, क्योंकि टीम ने करुण नायर के रूप में दूसरा अपना दूसरा विकेट गंवाया। वह एक बार फिर से अच्छा स्टार्ट मिलने के बाद उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। ब्रायडन कार्से ने उन्हें जेमी स्मिथ के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन की राह दिखाई। नायर के इस फ्लॉप शो को देखकर तो यही लगता है कि शायद अब उन्हें सीरीज के बाकी बचे मैचों में चांस नहीं मिलेगा।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज की 8 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है, जो एकदम फीकी साबित हो रही है। नायर ने पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाए थे, उसी का इनाम उन्हें मिला था। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते ही नायर का बल्ला शांत हो गया है।
करुण नायर होंगे प्लेइंग 11 से बाहर
लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में नायर पहली पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 20 रन की पारी खेली थी। इस तरह के प्रदर्शन के बावजूद टीम मैनेजमेंट ने नायर पर भरोसा कायम रखा और उन्हें दूसरे मैच के लिए भी प्लेइंग 11 में जगह मिली। एजबेस्टन टेस्ट में नायर पहले टेस्ट के मुकाबले बेहतर लय में दिखे। उन्होंने भारत की पहली इनिंग में 31 रन का योगदान दिया, जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से 26 रन आए। इस दौरान नायर ने दो मैचों में कुल 77 रन बनाए।
नायर को परफॉरमेंस और उनकी खेलने की टेक्निक देखकर लगता है कि उन्हें इंग्लिश कंडीशंस शायद सूट नहीं कर रहीं। एक बात ये भी है कि घरेलू क्रिकेट में उन्होंने जिन गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाए थे, उनकी स्पीड 130-135 के बीच थी। इंग्लैंड के गेंदबाजों की स्पीड उनसे अधिक है, शायद ये भी एक वजह है कि वह विदेशी धरती पर फेल हो रहे हैं। अगर टीम इंडिया इस टेस्ट को हारती है, तो नायर की प्लेइंग 11 में जगह बनना काफी मुश्किल है। एक बार बाहर होने पर उनके लिए टीम में फिर से जगह पाना लगभग नामुमकिन हो जाएगा।