Karun Nair must convert his innings into big one: भारत के पूर्व क्रिकटर इरफान पठान ने करुण नायर की 40 रन की पारी की सराहना की है। पर उनका मानना है कि नायर को अपनी इन छोटी पारियों को बड़ी पारी में बदलने की सख्त जरूरत है. अगर वो ऐसा करने में असक्षम रहते हैं तो जल्दी ही उनकी आलोचना शुरू हो जाएगी।
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में चल रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन नायर ने 40 रन की शानदार पारी खेली। पर वो इस स्कोर को बड़े स्कोर में बदलने से चूक गए। राहुल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करने वाले नायर को इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
नायर 8 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापस आए हैं और इंग्लैंड के खिलाफ तीनों टेस्ट मैच का हिस्सा रहे हैं। पर अबतक अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे हैं। उन्होंने पांच पारियों में 0, 20, 31, 26 और 40 रन बनाए हैं।
अपने यूट्यूब चैनल @officialIrfanPathan पर बात करते हुए इरफान ने कहा,
अपनी ट्रिपल सेंचुरी के बाद नायर को अभी भी एक अर्धशतक की तलाश है जिसे स्कोर करने में वह अबतक असफल रहे हैं। उनकी नजरे अभी भी एक बड़ी पारी खेलने पर है। पर आज की 40 रन की पारी काफी अच्छी रही। उन्होंने कुछ अच्छे शॉर्ट्स लगाए। हालांकि जब क्रिकेट आपको वापसी का मौका देता है तो आपको उसे भुनाना होता है। नहीं तो लोग सवाल उठाने लगते हैं। फिलहाल के लिए भारतीय खेमा उनके इस प्रदर्शन से काफी खुश होगा। पर वो चाहेंगे कि नायर बड़ी पारी खेलें।
बता दें कि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट खोकर 145 रन बना लिए हैं। क्रिज़ पर ओपनर केएल राहुल 53 रन बनाकर डटे हुए हैं। उनका साथ विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत दे रहे हैं। मैच का तीसरा दिन भारतीय टी के लिए काफी अहम होने वाला है।
इंग्लैंड द्वारा बनाए गए 387 रन के टार्गेट तक पहुंचने के लिए भारतीय टीम को 242 रनों की ज़रूरत है। ऐसे में तीसरे दिन का खेल काफी दिलचस्प होगा। एक तरफ़ इंग्लैंड भारत को शुरुआती झटके देना चाहेगा तो वहीं दूसरी तरफ़ राहुल और पंत बिना विकेट गंवाए तेज़ी से रन बनाने की कोशिश करेंगे।