Team India Can Drop 3 Players Lords Test: लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट गंवाने के बाद, एजबेस्टन में भारत ने जोरदार वापसी की और 336 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। इस जीत की मदद से एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में टीम इंडिया ने 1-1 की बराबरी कर ली है। भारत की जीत में कई खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा, जिसमें कप्तान शुभमन गिल, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज समेत कई अहम नाम शामिल हैं। हालांकि, कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन औसत रहा। ऐसे में उनकी जगह पर सवाल उठ रहे हैं।
सीरीज का तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स के ऐतहासिक मैदान में खेला जाना है। इस मैच के लिए भारत प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकता है और कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें टीम इंडिया लॉर्ड्स में अपनी प्लेइंग 11 से बाहर कर सकती है।
3. वाशिंगटन सुंदर
भारत ने लीड्स में रवींद्र जडेजा के रूप में एक ही स्पिन ऑलराउंडर खिलाया था लेकिन एजबेस्टन में वाशिंगटन सुंदर को भी मौका मिला। सुंदर ने प्रदर्शन के मामले में निराश नहीं किया और अच्छा किया। उन्होंने बल्लेबाजी में पहली पारी में 42 और दूसरी पारी में नाबाद 12 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में एक सफलता हासिल की। प्रदर्शन के लिहाज से सुंदर ने खराब नहीं किया लेकिन अगर भारत कुलदीप यादव के रूप में स्पेशलिस्ट स्पिनर खिलाता है तो फिर सुंदर को बाहर किया जा सकता है।
2. करुण नायर
दाएं हाथ के बल्लेबाज करुण नायर की कई साल भारतीय टीम में वापसी हुई लेकिन वह अभी तक बल्ले से अपने सेलेक्शन को सही नहीं ठहरा पाए हैं। करुण ने लीड्स में फ्लॉप रहने के बाद, एजबेस्टन में भी निराश किया और दोनों पारियों में बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने पहली पारी में 31 और दूसरी में 26 रन बनाए। सीरीज में उनके नाम अभी तक 77 रन ही बनाए हैं। ऐसे में उन्हें ड्रॉप कर भारत साई सुदर्शन या फिर ध्रुव जुरेल पर दांव लगा सकता है।
1. प्रसिद्ध कृष्णा
लॉर्ड्स टेस्ट से जिस खिलाड़ी के बाहर होने के सबसे ज्यादा चांस हैं, वह प्रसिद्ध कृष्णा हैं। प्रसिद्ध को पहले दो टेस्ट में मौका मिला लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए और साथ ही काफी रन भी लुटाए। दोनों मैच को मिलाकर उनके खाते में सिर्फ 6 विकेट ही आए। ऐसे में अगले मैच में जसप्रीत बुमराह की वापसी के कारण प्रसिद्ध को ही ड्रॉप किया जा सकता है।