England vs West Indies, 2nd Test Day Two Report: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (ENG vs WI) के बीच जारी नॉटिंघम टेस्ट मैच में मेहमान टीम ने दूसरे दिन जबरदस्त वापसी की है। इंग्लैंड के 416 रन के सामने विंडीज टीम पहले 3 विकेट 84 रन पर गंवा दिए लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज एलिक अथानाजे और केवम होज ने शतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को मुकाबले में वापस ला दिया। केवम होज ने शानदार शतक जमाया तो एलिक अथानाजे ने भी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली और दिन का खेल खत्म होने पर विंडीज टीम ने 5 विकेट खोकर 351 रन बना लिए हैं। पहली पारी में इंग्लैंड अभी भी 65 रन आगे हैं लेकिन विंडीज टीम के पास 5 विकेट शेष है।
होज और अथानाजे के बीच हुई 175 की साझेदारी
इंग्लैंड की टीम पहले दिन के आखिरी पल में ऑल आउट हो गई थी और तभी अंपायर ने स्टंप्स करार दे दिया था। दूसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट और मिकआइल लुइस ने 53 रन की अहम साझेदारी की। लुइस ने 21 रन बनाये तो कर्क मैकेंजी ने 11 रन का योगदान दिया। 84 रन के टीम स्कोर पर कप्तान ब्रेथवेट भी 48 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और मेहमान टीम मुश्किल में नजर आई लेकिन अथानाजे और होज ने पारी को संभाला और अच्छी रफ़्तार से अपनी टीम के लिए रन बनाये।
एलिक अथानाजे ने 99 गेंद पर 82 रन बनाये जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल लेकिन दूसरे छोर पर खड़े केवम होज ने बेहतरीन शतक जमाया। 2017 के बाद वेस्टइंडीज के किसी बल्लेबाज ने इंग्लैंड की धरती पर शतक जड़ा है। साल 2017 में टीम के मौजूदा कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने आखिरी बार इंग्लैंड की पिचों पर शतक लगाया था 120 रन के निजी स्कोर पर होज ने अपना विकेट क्रिस वोक्स को थमा दिया लेकिन इसके बाद जोशुआ डी सिल्वा और जेसन होल्डर ने 46 रन की नाबाद साझेदारी कर ली ह।ै डी सिल्वा 32 और जेसल होल्डर 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने अभी तक सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके है लेकिन मार्क वुड का तेज स्पेल ने सभी को चौंका कर रख दिया। उन्होंने एक ओवर में 155 के करीब कि स्पीड से गेंदबाजी की थी।