कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सहयोग के लिए इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने भारत की काफी तारीफ की है। उन्होंने भारत के उदारता और दयालुता की काफी तारीफ की। इसके जवाब में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें ट्वीट कर शुक्रिया कहा।
दरअसल हाल ही में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में एक फ्लाइट से वैक्सीन को उतारा जा रहा था। एस जयशंकर ने अपने ट्वीट में लिखा " भारत में बनी वैक्सीन दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग पहुंच गई है।"
विदेश मंत्री के इस ट्वीट पर केविन पीटरसन ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा "भारत की उदारता और दयालुता हर दिन बढ़ती ही जा रही है। प्यारा देश।'
ये भी पढ़ें: "डिंडा एकेडमी" ट्रोल वालों को अशोक डिंडा ने दिया जबरदस्त जवाब, कहा इसी नाम से खोलेंगे एकेडमी
भारत की तारीफ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर केविन पीटरसन को शुक्रिया कहा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,
भारत के लिए आपका प्यार देखकर अच्छा लगा। हम मानते हैं कि पूरी दुनिया हमारा परिवार है और हम कोविड-19 के खिलाफ जंग में अपना रोल मजबूती से निभाना चाहते हैं।'
केविन पीटरसन का भारत से काफी लगाव रहा है
आपको बता दें कि केविन पीटरसन का भारत से काफी लगाव रहा है। कुछ दिनों पहले उन्होंने हिंदी में एक ट्वीट किया था, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो इस देश को कितना पसंद करते हैं।
इंग्लैंड की टीम इस वक्त भारत दौरे पर भी है, जहां उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड को भारत के खिलाफ 4 टेस्ट, 5 टी20 और 3 वनडे खेलने हैं। पहला टेस्ट मैच 5 फरवरी से चेन्नई में है। दोनों ही दिग्गजों टीमों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: 2 कारण क्यों भारतीय टीम को इंग्लैंड सीरीज में रविंद्र जडेजा की कमी खलेगी