Virat Kohli and Kevin Pietersen talk: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में नहीं चला। कोहली केवल पांच रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, इस सीरीज के दौरान उनकी पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज केविन पीटरसन के साथ काफी नजदीकी देखी जा रही है। दूसरे वनडे के दौरान फील्डिंग करते हुए कोहली बाउंड्री से बाहर जाकर पीटरसन के साथ बातचीत करते हुए देखे गए थे। इसी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कई लोग ऐसा दावा कर रहे थे कि कोहली वहां पर पीटरसन से इंग्लैंड में प्रॉपर्टी के रेट पूछ रहे थे, लेकिन अब पीटरसन ने खुद खुलासा किया है कि वहां क्या बातचीत हो रही थी।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कमेंट्री के दौरान कहा कि कोहली शायद पीटरसन से इंग्लैंड में रहने के लिए अच्छा एरिया और प्रॉपर्टी के रेट पूछ रहे थे। इसके बाद हिंदी और इंग्लिश कमेंट्री दोनों टीमों को साथ जोड़ा गया। यहां पर भी आकाश ने अपनी उसी बात को दोहराते हुए पीटरसन से बातचीत के बारे में कहा।
इस पर जवाब देते हुए पीटरसन ने कहा, कभी भी किसी बात का अनुमान मत लगाइए। मैं अनुमान के बारे में एक उदाहरण दे सकता हूं, लेकिन यहां नहीं।
केविन पीटरसन और विराट कोहली के बीच क्या बातचीत हुई?
पीटरसन का जवाब आने के बाद आकाश के साथ बैठे पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी कुछ अंदाजा लगाया और उनका अंदाजा सही भी निकला। रैना ने कहा कि केपी वहां पर कोहली से गोल्फ और वाइल्डलाइफ सफारी के बारे में बातचीत कर रहे होंगे। उन्होंने ये भी कहा कि केपी काफी अच्छा गोल्फ खेलते हैं।
इस पर पीटरसन ने कहा, आप यहां पर बहुत गलत नहीं हैं। मैंने कोहली से कहा है कि आपको गोल्फ खेलना शुरू कर देना चाहिए। क्या गजब का खेल है ये।
इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद पीटरसन अन्य कई क्रिकेटर्स की तरह ही गोल्फ खेलते हुए दिखते हैं। पीटरसन इस खेल के लिए काफी जुनुनी हैं और अक्सर अच्छे टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेते रहते हैं। कई क्रिकेटर्स के लिए अब यह खेल क्रिकेट के बाद पहली पसंद बनता जा रहा है।