Kevin Pietersen Backs Virat Kohli: मेलबर्न टेस्ट में अभी तक ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा देखने को मिला है और भारतीय टीम बैकफुट पर नजर आ रही है। इस मैच के पहले दिन विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच तक तगड़ा विवाद देखने को मिला था, जिसने खूब सुर्खियां बटोरीं। ज्यादातर लोगों ने इस मामले में कोहली को गलत ठहराया। हालांकि, इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कोहली को सपोर्ट किया है और उनकी तारीफ में बड़ी बातें भी कहीं।
बता दें कि ये वाकया ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान दसवें ओवर में देखने को मिला था। ब्रेक के दौरान जब सैम कोंस्टास ग्लव्स उतार रहे होते हैं, तभी पास से गुजरते हुए कोहली का कन्धा उनसे टकरा जाता है। इससे कोंस्टास का पारा चढ़ जाता है और वो कोहली से इस हरकत की वजह पूछते हुए नजर आते हैं। कोहली भी पलटकर करते हुए जवाब देते हैं और फिर अंपायर को बीच में आकर मामला शांत करवाना पड़ता है। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।
कोहली को मिला केविन पीटरसन का सपोर्ट
महज कुछ घंटों के अंदर आईसीसी ने कोहली के ऊपर एक्शन लिया और उनके ऊपर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया और एक डिमेरिट अंक भी दिया। हालांकि, इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के फैंस और कुछ पूर्व क्रिकेटर्स कोहली से नाराज हैं।
इसी बीच केविन पीटरसन भारतीय दिग्गज के पक्ष में उतरे हैं। उन्होंने कोहली को शोमैन बताया है। पीटरसन ने अपने ट्वीट में लिखा,
विराट की वजह से ऑस्ट्रेलिया स्टेडियम थिएटर बने हुए हैं। कल्पना कीजिए शोमैन (विराट) के बिना ये मुकबाबले कितने बोरिंग होंगे और उन्होंने अपने करियर में रनों के दम पर सब कुछ कमाया है। कई लोग अपने सफल अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत उनकी उपलब्धियों के 1/4 हिस्से के साथ करेंगे।
गौरतबल हो कि विराट कोहली भारतीय पारी की दौरान बल्ले से अच्छी लय में नजर आ रहे थे। उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी निभाई थी। लेकिन इसी दौरान जायसवाल थोड़े अनलकी रहे और रन आउट हो गए। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई फैंस कोहली की हूटिंग करते दिखे। जायसवाल के आउट होने के बाद कोहली भी 36 रन बनाकर चलते बने।