पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) और इंग्लैंड (England Cricket team) के बीच रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) का मानना है कि अगर इंग्लैंड ने खुद का नुकसान किया तो ही पाकिस्तान खिताब जीत सकता है।
केविन पीटरसन ने बेटवे के लिए अपने कॉलम में कहा कि पाकिस्तान का जोस बटलर की टीम से कोई मेल नहीं है। पीटरसन के मुताबिक जोस बटलर के नेतृत्व वाली इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में भारत को शानदार अंदाज में मात दी।
पीटरसन ने कहा, 'पाकिस्तान को उम्मीद करने की जरूरत है कि इंग्लैंड अपना प्रदर्शन खुद बिगाड़ ले या फिर वो अतिआत्मविश्वासी बन जाए। मेरे ख्याल से यह अतुल्नीय ताकत है कि वहां जाकर अपने अंदाज में खेलें, लेकिन हमें पता होना चाहिए कि इस इंग्लिश टीम के साथ एक चीज है- इन्हें हराना आसान नहीं है। पाकिस्तान को उम्मीद करने की जरूरत है कि इंग्लैंड अपना प्रदर्शन खुद ही बिगाड़ ले तो ही उसके खिताब जीतने की उम्मीद है। मैं इंग्लैंड की आसान जीत का अनुमान लगा रहा हूं।'
बता दें कि जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने 170 रन की अविजित साझेदारी करके इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत पर 10 विकेट की शानदार जीत दिलाई थी। दोनों बल्लेबाजों ने विस्फोटक अंदाज अपनाकर केवल 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल कर लिया था।
पीटरसन का मानना है कि इंग्लैंड सभी विभागों में मजबूत है और वर्ल्ड कप में सबसे मजबूत टीम है। पीटरसन ने कहा, 'भारतीय टीम सितारों से सजी हुई थी। तब इंग्लैंड ने शानदार जीत दर्ज की। इस तरह भारत को हराना वाकई शानदार है। इंग्लैंड ने भारत को मैच में रहने ही नहीं दिया। जब भारत ने 168 रन बनाए तो मेरे दिमाग में कोई शक नहीं था क्योंकि एडिलेड पर इस तरह के स्कोर का पीछा करना मुश्किल नहीं है। एक बल्लेबाज क्रीज पर टिका तो लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। यह आसान रन चेज था।'
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार है, लेकिन बारिश का संकट मंडरा रहा है। दोनों ही टीमें दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के लिए जोर लगाती हुई नजर आएंगी।