पीसीबी ने खालिद लतीफ़ को क्रिकेट से 5 साल के लिए किया निलंबित

Rahul

पाकिस्तान के बल्लेबाज खालिद लतीफ़ को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से 5 साल के लिए निलबिंत कर दिया गया है साथ ही उन पर 10 लाख रूपए का जुर्माना भी लगाया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की और कहा कि पीसीबी द्वारा गठित एंटी करप्शन ट्रिब्यूनल ने खालिद लतीफ़ पर लगाये गए 6 आरोपों को मानते हुए उन्हें दोषी पाया है और उन्हें 5 साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया गया है।

साल 2017 के पाकिस्तान सुपर लीग में कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों को स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में पकड़ा गया था, जिसमें खालिद लतीफ़ का नाम भी शामिल था। उनके साथी ख़िलाड़ी शरजील खान को भी पिछले महीने इस तरह की सजा सुनाई गई थी। स्पॉट फिक्सिंग में पकड़े गए सहाजेब हसन और नासिर जमशेद को भी पीसीबी ने क्रिकेट से निलंबित किया। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफ़ान को भी आरोपी पाया गया लेकिन उन्होंने अपने आरोपों के खिलाफ कोर्ट में रिपोर्ट की, जिसमें वह असफल रहे और उन्हें 6 महीने के बैन के साथ 6 महीने का सस्पेंशन झेलना पड़ा और एक लाख रूपए का जुर्माना भी देना पड़ा।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन खिलाड़ियों पर कड़े फैसले लेकर पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अहम कदम उठाया है। पाकिस्तान में पिछले 2 दशकों से स्पॉट फिक्सिंग के मामले आम बात हो गई थी लेकिन बोर्ड के कड़े फैसले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में सुधार आने की उम्मीद जताई जा सकती है। 5 खिलाड़ियों को निलंबित कर क्रिकेट के लिए ठोस कदम माना गया है। 31 वर्षीय खालिद लतीफ़ ने पाकिस्तान के लिए 5 एकदिवसीय और 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, उन्होंने अपना आखिरी मैच सितंबर 2016 में खेला था।

Edited by Staff Editor