हार्दिक पांड्या का व्यवहार मैदान पर कुछ अलग नजर जरुर आ सकता है लेकिन सही मायनों में देखा जाए तो यह उनकी ताकत भी है। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर और मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में हार्दिक पांड्या के साथ खेलने वाले किरोन पोलार्ड ने अपने साथी खिलाड़ी को लेकर यह बयान दिया है।
एक न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए पोलार्ड ने कहा कि हार्दिक मैदान पर जादुई पल बनाने के लिए अपने आत्मविश्वास का इस्तेमाल बखूबी करते हैं। आगे उन्होंने कहा कि स्थिति से निटपने के लिए अपने काम के प्रति उनका रवैया शानदार है। मैंने मुंबई इंडियंस के शुरूआती दिनों से उन्हें देखा है और मुझे कोई हैरानी भी नहीं है।
यह भी पढ़िए: दूसरे टेस्ट में भारत की स्थिति को लेकर मयंक अग्रवाल ने दी प्रतिक्रिया
पोलार्ड ने कहा कि पांड्या ने खुद को भारतीय सुपरस्टार के रूप में ढाल लिया है। वे जिस रवैये के साथ खुद को लेकर जाते हैं और खेलते हैं तथा मैदान के बाहर जैसा बर्ताव उनका रहता है वह शानदार है। पोलार्ड ने पांड्या के बारे में फैली नकारात्मक बातों का पर भी एक तरह से अप्रत्यक्ष रूप से जवाब दिया है।
वेस्टइंडीज के इस तूफानी बल्लेबाज ने कहा कि मैदान के बाहर अच्छे व्यवहार को आप अन्दर लेकर जाते हैं और प्रदर्शन करते हैं तो यह इन्सान की अच्छाई दर्शाता है। केएल राहुल के साथ चैट शॉ में हार्दिक पांड्या के विवादित बयानों को लेकर पोलार्ड ने कहा कि उस समय उन्हें काफी कुछ सहना पड़ा था लेकिन वहां स वे बेहतर होकर निकले हैं। उन्होंने काफी मेहनत की है और मुझे इसमें आश्चर्य नहीं होगा कि वे इस वक्त क्या कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड लम्बे समय से मुंबई इंडियंस के लिए एक साथ आईपीएल में खेलते आ रहे हैं। दोनों एक-दूसरे को बखूबी जानते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं