न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में हार के बाद किरोन पोलार्ड ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

किरोन पोलार्ड और टिम साउदी
किरोन पोलार्ड और टिम साउदी

वेस्टइंडीज टी20 टीम के कप्तान किरोन पोलार्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में मिली हार के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। पोलार्ड के मुताबिक जब गेंदबाजों का दिन नहीं होता है तो फिर बल्लेबाजों को थोड़ा ज्यादा जोर लगाना चाहिए।

मैच के बाद किरोन पोलार्ड ने कैरेबियाई टीम की हार को लेकर प्रतिक्रिया दी। उनके मुताबिक बारिश की वजह से उन्हें बैटिंग में मदद जरुर मिली लेकिन लोकी फर्ग्युसन ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने अपनी धुआंधार बैटिंग को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। किरोन पोलार्ड ने कहा,

"कभी-कभी सिर्फ एक गलती भी भारी पड़ जाती है। इसके अलावा जब गेंदबाजों का दिन ना हो तब बल्लेबाजों को कोशिश करनी चाहिए। बारिश और पिच की वजह से हमें थोड़ी मदद जरुर मिली, क्योंकि गेंद काफी अच्छी तरह से बल्ले पर आ रही थी। शुरुआत में उनके गेंदबाजों ने थोड़ी शॉर्ट गेंद डाली लेकिन लोकी फर्ग्युसन ने लेंथ चेंज करके फुल बॉल डाली और इसीलिए उन्हें इतने विकेट मिले।"

आपको बता दें कि इस मुकाबले में वेस्टइंडीज टीम को डकवर्थ ल्युइस नियम से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 16 ओवर में 7 विकेट पर 180 रन बनाए। बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम से न्यूजीलैंड को इतने ही ओवरों में 176 रन का लक्ष्य दिया गया। इसे उन्होंने 15.2 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें: 3 बड़े बदलाव जो पिछले 25 सालों में भारतीय टीम में आए

किरोन पोलार्ड ने 37 गेंद पर 75 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली

किरोन पोलार्ड
किरोन पोलार्ड

वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने इस मुकाबले में 37 गेंद पर 8 छक्के और 4 चौकों से 75 रन बनाए। उनकe साथ फैबियन एलेन ने दिया। उन्होंने भी 30 रन बनाए और जब वेस्टइंडीज का स्कोर 16 ओवर में 7 विकेट पर 180 रन था तभी बारिश आ गई और उसके बाद इस पारी को यहीं पर खत्म कर दिया गया। न्यूजीलैंड के लिए लोकी फर्ग्युसन ने 21 रन देकर 5 विकेट झटके।

न्यूजीलैंड को रिवाइज्ड टारगेट 176 रनों का मिला, जिसे उन्होंने जिमी नीशम के 24 गेंद पर नाबाद 48 रनों की बदौलत 16वें ओवर में हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें: जो रूट ने भारत के खिलाफ सीरीज को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता