वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में मिली हार के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वेस्टइंडीज को मेजबान टीम के खिलाफ लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा और कप्तान पोलार्ड अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी नाराज हैं।
किरोना पोलार्ड ने मैच के बाद कहा "हम लोग जो प्लान और एग्जीक्यूट करना चाह रहे थे बिल्कुल उसके उल्टा हुआ। जब हम लोग खराब खेलते हैं तो फिर काफी खराब खेलते हैं। पहले 10 ओवरों तक हम नियंत्रण में थे लेकिन उसके बाद 10-15 ओवर के बीच मैच हमारे हाथ से निकल गया।"
ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने लंबे समय बाद की गेंदबाजी, स्टीव स्मिथ का विकेट निकाला
पहले गेंदबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ - किरोन पोलार्ड
किरोन पोलार्ड न्यूजीलैंड की टीम को 200 रन के अंदर रोकना चाहते थे लेकिन ग्लेन फिलिप्स ने जो पारी खेली उससे उनके मंसूबों पर पानी फिर गया। पोलार्ड के मुताबिक टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का उनका फैसला गलत साबित हुआ।
उन्होंने कहा " हमने पहले गेंदबाजी इसलिए चुनी थी ताकि तेज गेंदबाजों को स्विंग या कोई मूवमेंट मिल सके, लेकिन ये काम नहीं आया। 190-200 के बीच उन्हें रोकना सही होता लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि 10-15 ओवरों के बीच मैच हमसे काफी दूर निकल गया।"
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 में 72 रनों से हराया। पहले खेलते हुए कीवी टीम ने ग्लेन फिलिप्स के रिकॉर्ड शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 238 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 9 विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी।
ग्लेन फिलिप्स ने सिर्फ 51 गेंद पर 10 चौके और 8 छक्के की मदद से 108 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। फिलिप्स ने सिर्फ 46 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और इसके साथ ही वो न्यूजीलैंड की तरफ से टी20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
ये भी पढ़ें: IPL में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने के बाद मैं और बेहतर प्लेयर बन गया हूं - सैम करन