“मुझे नहीं लगता कि टीम इंडिया ये मैच जीतेगी”- एजबेस्टन टेस्ट के बीच KKR के ऑलराउंडर ने विनर को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी 

England v India - 2nd Rothesay Test Match: Day One - Source: Getty
England v India - 2nd Rothesay Test Match: Day One - Source: Getty

Moeen Ali Prediction For ENG vs IND 2nd Test : एजबेस्टन में इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच जारी है, जिसमें शुभमन गिल एंड कंपनी पहले खेल रही है। इस मुकाबले के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर मोईन अली ने इस मैच के विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है।

Ad

'बियर्ड बिफोर विकेट' पॉडकास्ट पर बात करते हुए मोईन अली ने दूसरे टेस्ट को लेकर भविष्यवाणी की और कहा ये काफी करीबी मुकाबला होगा। हालांकि, उनका मानना है कि भारत यह टेस्ट नहीं जीत पाएगा। मैच के नतीजे की भविष्यवाणी करते हुए उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि यह बहुत करीबी मुकाबला होगा। मुझे लगता है कि भारत के लिए इसे जीतना मुश्किल होगा। मुझे लग रहा है कि भारत सीरीज में एक मुकाबला जीतेगा। मुझे नहीं पता कि ये वही वाला है या नहीं। या फिर हो सकता है कि शायद वो सीरीज में आगे चलकर जीत दर्ज करेंगे। इंग्लैंड बहुत मजबूत स्थिति में होगा। भारतीय टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही है, इसलिए ये काफी दिलचस्प है। आम तौर पर आप आखिरी दिन दो स्पिनर चाहते हैं।"
youtube-cover
Ad

जसप्रीत बुमराह को लेकर मोईन अली ने दी अहम सलाह

इसी पॉडकास्ट में केकेआर के ऑलराउंडर मोईन अली ने भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह का सावधानी से इस्तेमाल करने की सलाह दी, जिन्हें दूसरे टेस्ट में वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है। बुमराह के संदर्भ में बात करते हुए केकेआर के ऑलराउंडर ने कहा,

"वह सभी टेस्ट नहीं खेलेंगे क्योंकि शायद उनका शरीर ठीक से खेल नहीं पा रहा है। जोफ्रा आर्चर के साथ भी यही स्थिति है। वो भी शायद सभी पांच टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। इसलिए आपको इस तरह के गेंदबाजों का सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए। आप उनके ऊपर ज्यादा लोड नहीं डालने चाहते और अगले दो से तीन सालों तक उनका इस्तेमाल नहीं करना चाहते। अगर आप बुमराह को खो देते हैं, तो यह सीरीज हारने से भी बड़ी समस्या साबित होगी।"

गौरतलब हो कि एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने कप्तान की नाबाद शतकीय पारी की मदद से 310/5 स्कोर बना लिया था। गिल का ये टेस्ट करियर का 7वां शतक रहा। रवींद्र जडेजा उनका साथ निभा रहे हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications