आईपीएल (IPL) 2023 से पहले कई टीमों ने अपने कोचिंग स्टाफ में फेरबदल किया है और अब इस लिस्ट में दो बार की आईपीएल विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का नाम भी शामिल हो गया है। टीम ने अपने फील्डिंग कोच का बदलाव किया है और अब यह जिम्मेदारी नीदरलैंड्स के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर रयान टेन डोशेट (Ryan ten Doeschate) को सौंपी गई है। इस पद पर जेम्स फोस्टर नियुक्त थे लेकिन अब उन्हें मुक्त कर दिया गया है।
रयान टेन डोशेट को छोटे प्रारूप के दिग्गजों में शुमार किया जाए तो गलत नहीं होगा। इस खिलाड़ी ने नीदरलैंड्स के लिए भले ही टी20 फॉर्मेट में उतना योगदान न दिया हो लेकिन दुनिया भर में होने वाली लीग में खूब नाम कमाया और इसी वजह से आईपीएल में भी खेले थे। केकेआर के लिए डोशेट पहले खेल चुके हैं और वह उन दो संस्करणों में भी टीम के स्क्वाड का हिस्सा थे, जिन्हें गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी में खिताबी जीत दिलवाई थी
कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्वीट करते हुए रयान टेन डोशेट के नए फील्डिंग कोच के रूप में नियुक्त होने की जानकारी दी।
वहीँ, फ्रेंचाइजी ने फोस्टर को बाहर नहीं किया है, बल्कि उन्हें टीम का नया सहायक कोच बना दिया गया है। वहीं कोचिंग स्टाफ के ये दोनों ही सदस्य हेड कोच चंद्रकांत पंडित के अंडर में कार्य करेंगे, जिन्होंने ब्रेंडन मैकलम की जगह ली थी।
पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इसी वजह से कई फेरबदल किये गए हैं। फ्रेंचाइजी को उम्मीद होगी कि आगामी सीजन में टीम नए कोचिंग स्टाफ के अंडर में जबरदस्त खेल दिखाए और तीसरा ख़िताब जीते।