न्यूजीलैंड (New Zealand) के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट (Tim Seifert) भी कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं। टिम साइफर्ट आईपीएल (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम का हिस्सा थे। इसी वजह से वो बाकी सदस्यों के साथ न्यूजीलैंड रवाना नहीं हो पाए।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी। बयान में लिखा गया कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से टिम साइफर्ट अन्य सदस्यों के साथ रवाना नहीं हो सके। टिम साइफर्ट अभी अहमदाबाद में आइसोलेशन में रहेंगे और वहां से उन्हें चेन्नई शिफ्ट किया जाएगा जहां पर प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका इलाज होगा।
ये भी पढ़ें: "मैं डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा था लेकिन IPL की वजह से लाइमलाइट में आ गया"
टिम साइफर्ट को लेकर न्यूजीलैंड की तरफ से आया बयान
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने बयान में टिम साइफर्ट को लेकर कहा,
आईपीएल में केकेआर की तरफ से खेलने वाले टिम साइफर्ट दोनों ही बार पीसीआर टेस्ट में फेल रहे और इसी वजह से उन्हें क्वांरटीन कर दिया गया है। उन्हें हल्के लक्षण हैं। एक बार इलाज होने के बाद जब साइफर्ट का कोरोना टेस्ट निगेटिव आ जाता है तो फिर उन्हें न्यूजीलैंड रवाना कर दिया जाएगा और वहां पर वो 14 दिनों के जरुरी क्वांरटीन में रहेंगे।
न्यूजीलैंड क्रिकेट के चीफ एग्जीक्यूटिव डेविड व्हाइट ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि इंडिया में साइफर्ट का इलाज काफी बेहतरीन तरीके से होगा। उन्होंने कहा,
ये टिम साइफर्ट के लिए काफी दुर्भाग्य की बात है और हम अपनी तरफ से उनके लिए जितना हो सके उतना करेंगे। उम्मीद है कि जल्द ही उनका टेस्ट निगेटिव आएगा और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। ये खबर मिलने के बाद से ही हम उनकी मदद में लगे हुए हैं। उनकी फैमिली के साथ भी हम कॉन्टैक्ट में हैं।
ये भी पढ़ें: "शिमरोन हेटमायर अपनी क्षमता के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और मुझे इसकी चिंता है"