दलीप ट्रॉफी में चमका KKR का सितारा, टीम इंडिया में इन खिलाड़ियों की खा सकता है जगह

हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह (Photo Credit - @ImTanujSingh/Getty)
हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह (Photo Credit - @ImTanujSingh/Getty)

KKR Bowler Brilliant Performance In Duleep Trophy : दलीप ट्रॉफी 2024 में मुकाबलों का आगाज हो गया है। पहले दिन कई सारे खिलाड़ी एक्शन में नजर आए। हालांकि टीम इंडिया के लिए खेल चुके ज्यादातर खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी खराब रहा। ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल समेत कई बड़े खिलाड़ी पहले दिन पूरी तरह से फ्लॉप रहे। हालांकि कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। अगर बात करें तो सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने पहले दिन ही शानदार शतक जड़ दिया। अक्षर पटेल ने भी बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया। वहीं हर्षित राणा ने भी काफी जबरदस्त गेंदबाजी की।

इंडिया डी की टीम पहले बैटिंग करते हुए इंडिया सी के खिलाफ मात्र 164 रन पर ही सिमट गई। अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए और विजयकुमार व्यस्क ने 3 विकेट लिए। इसके जवाब में बैटिंग करने उतरी इंडिया सी ने 91 रन तक ही 4 विकेट गंवा दिए। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ 5 रन ही बना सके। जबकि साई सुदर्शन 7 और रजत पाटीदार 13 रन ही बना सके।

हर्षित राणा ने काफी जबरदस्त गेंदबाजी पहले दिन की

इंडिया डी की तरफ से हर्षित राणा ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 7 ओवर के स्पेल में 5 मेडन रखते हुए सिर्फ 13 रन देकर 2 विकेट चटकाए। एक समय तो ऐसा था कि उन्होंने 4 ओवर में एक भी रन नहीं दिए थे और 2 विकेट चटका दिए थे। हर्षित राणा ने जिस तरह की गेंदबाजी की है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि उन्हें बहुत जल्द ही इंडिया के लिए टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिल सकता है। सरफराज खान ने अभी तक टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेला है लेकिन जल्द ही वो इंडियन टीम की जर्सी में नजर आ सकते हैं। उन्होंने अगर बेहतर खेल दिखाया तो बांग्लादेश सीरीज के लिए उनका चयन हो सकता है।

अगर हर्षित राणा को भारतीय टीम में जगह मिली तो फिर अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर और अवेश खान जैसे प्लेयर्स की जगह वो खा सकते हैं। हर्षित राणा के आने के बाद शार्दुल ठाकुर और अवेश खान का पत्ता एकदम कट सकता है और अर्शदीप सिंह के ऊपर भी तलवार लटकती रहेगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications