Anrich Nortje Ruled out from T20 and ODI Series: पाकिस्तान का दक्षिण अफ्रीका दौरा 10 दिसंबर से डरबन में खेले गए मुकाबले से शुरू हुआ। पहले मैच में पाकिस्तान को प्रोटियाज टीम के हाथों 11 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। सीरीज का अब दूसरा मैच 13 दिसंबर को सेंचुरियन में खेला जाना है। इसी बीच गुरुवार को दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई। दरअसल, टीम के स्टार तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे चोटिल होने के चलते अब सीरीज के बाकी दोनों और तीन मैचों की आगामी वनडे सीरीज में भी स्क्वाड का हिस्सा नहीं होंगे।
एनरिक नॉर्टजे सीरियस इंजरी का हुए शिकार
बता दें कि नॉर्टजे पहले टी20 में भी दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे। दरअसल, उनको प्रैक्टिस सेशन के दौरान बाएं पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी। बुधवार को किए गए स्कैन में फ्रैक्चर का पता चला था। उन्हें रिकवरी हासिल करने में कितने दिन लगेंगे, इसके पता एक विशेषज्ञ आर्थोपेडिक सर्जन की सलाह के बाद ही पता चल पाएगा। टी20 सीरीज के बाकी दोनों मैचों में नॉर्टजे के रिप्लेसमेंट के तौर पर दयान गेलीम को स्क्वाड में शामिल किया गया है। ये जानकारी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की है।
31 वर्षीय नॉर्टजे आखिरी बार अबू धाबी टी10 लीग में खेलते हुए नजर आए थे। डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने फाइनल में सैंप आर्मी को मात देकर तीसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। नॉर्टजे IPL के आगामी सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गए पहले मैच में प्रोटियाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए थे। जवाबी पारी में पाकिस्तान पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 172 रन बना पाई थी। दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की हुई है।
सीरीज का दोनों मैच क्रमश: 13, 14 दिसंबर को खेले जाएंगे। वहीं, तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर को पार्ल में आयोजित होगा। इसके बाद बाकी दोनों मैच 19 और 22 दिसंबर को खेले जाने हैं।