कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने आईपीएल (IPL) के आगामी सीजन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उनकी टीम के पास इतनी क्षमता है कि वो इस सीजन आईपीएल का खिताब अपने नाम कर सकते हैं।स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान इयोन मोर्गन ने आईपीएल 2021 में केकेआर की संभावनाओं को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,हमारे जीतने की संभावनाएं इस सीजन काफी ज्यादा अच्छी हैं। पिछले साल हमें काफी कुछ सीखने को मिला था। ब्रेंडन मैक्कलम का कोच के तौर पर पहला सीजन था और मेरे लिए भी कप्तान के तौर पर पहला सीजन था। इसी वजह से हमें काफी कुछ सीखने को मिला। हम इस वक्त काफी बेहतरीन पोजिशन में हैं। टीम के सभी खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं और जब पेपर पर आप टीम को देखते हैं तो ये काफी मजबूत लगती है।ये भी पढ़ें: क्विंटन डी कॉक पर लगा बेईमानी का आरोप, फखर जमान के दोहरा शतक नहीं बना पाने पर रोहित शर्मा का जिक्रकेकेआर की टीम पिछले सीजन प्लेऑफ में जाने से चूक गई थीकोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पिछले आईपीएल सीजन पांचवे पायदान पर रही थी और नेट रन रेट की वजह से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। इस सीजन वो अपने अभियान का आगाज 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से करेंगे। ये मैच चेन्नई में खेला जाएगा।Skipper setting the mood for the day! 😄@Eoin16 #KKRHaiTaiyaar #IPL2021 pic.twitter.com/eja4ngnBDD— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 3, 2021इयोन मोर्गन चाहेंगे कि इस बार अपनी कप्तानी में वो टीम को टाइटल दिलाएं। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अभी तक दो बार आईपीएल चैंपियन बन चुकी है। 2012 और 2014 में टीम ने खिताब जीता था और दोनों ही बार गौतम गंभीर कप्तान थे। तब से लेकर अभी तक केकेआर का परफॉर्मेंस मिला-जुला रहा है। कप्तान के तौर पर इयोन मोर्गन का एक्सपीरियंस टीम के काफी काम आ सकता है।ये भी पढ़ें: फखर जमान ने दोहरा शतक नहीं बना पाने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया