क्विंटन डी कॉक पर लगा बेईमानी का आरोप, फखर जमान के दोहरा शतक नहीं बना पाने पर रोहित शर्मा का जिक्र

Photo Credit - Twitter
Photo Credit - Twitter

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के दिग्गज बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) पर बेईमानी के आरोप लग रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया जिससे उनके ऊपर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं।

दरअसल दक्षिण अफ्रीका के 341 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम के 5 विकेट जल्द गिर गए। हालांकि एक छोर पर सलामी बल्लेबाज फखर जमान टिके रहे और वो मैच को आखिर तक ले गए। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 31 रन चाहिए थे। फखर जमान 192 रन बनाकर अपने दोहरे शतक के करीब थे।

लुंगी एन्गिडी पारी का 50वां ओवर करने आए और पहली गेंद पर फखर जमान ने दो रन लेने की कोशिश की। इसी बीच एडेन मार्करम ने गेंद को बाउंड्री लाइन से उठाकर कीपर की तरफ थ्रो किया। हालांकि क्विंटन डी कॉक ने इस तरह से इशारा किया जैसे थ्रो नॉन स्ट्राइकर वाले छोर पर गया हो। फखर जमान भी डी कॉक का रिएक्शन देखकर निश्चिंत हो गए और दौड़ना बंद कर दिया। उन्हें लगा कि गेंद उनकी तरफ नहीं आ रही है। हालांकि थ्रो सीधा विकेटकीपर की तरफ आकर स्टंप पर लगा और फखर जमान रन आउट हो गए। क्विंटन डी कॉक ने उन्हें अपने जाल में फंसा लिया। इसके बाद पाकिस्तान ये मैच हार गया।

हालांकि डी कॉक की इस हरकत पर उनकी काफी आलोचना हो रही है और लोग इसे चीटिंग बता रहे हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?

क्विंटन डी कॉक को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता