Sanju Samson IPL 2026: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का संजू सैमसन की कप्तानी में कुछ प्रदर्शन नहीं रहा। इसके अलावा सैमसन की फिटनेस भी एक समस्या बनी रही। वहीं अब हालिया सीजन की समाप्ति के बाद खबर आ रही है कि सैमसन को अपने साथ जोड़ने के लिए पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स इच्छुक है। हालांकि, अभी तक सीएसके ने इसके लिए राजस्थान की फ्रेंचाइजी से बात नहीं की है लेकिन अगर यह डील होती है तो फिर काफी सुर्खियां बटोरेगी।
पांच बार की चैंपियन चेन्नई को एमएस धोनी के विकल्प की तलाश है लेकिन अभी तक कोई अच्छा खिलाड़ी नहीं मिल पाया है, जो विकेटकीपिंग के साथ-साथ लीडरशिप भी संभाल सकता हो। इस पैमाने पर सैमसन फिट बैठते हैं इसी वजह से चेन्नई उनके ऊपर नजर बनाए हुए हैं।
हालांकि सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स ही नहीं, संजू सैमसन कुछ और टीमों के लिए भी विकेटकीपर और कप्तान के रूप में एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 टीमों का जिक्र करने जा रहे हैं।
3. दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार शुरुआत की थी लेकिन फिर टीम प्लेऑफ से चूक गई। सीजन की शुरुआत से पहले ही केएल राहुल ने लीडरशिप की भूमिका से इनकार कर दिया था और फिर अक्षर पटेल को कप्तान बनाया गया था। अक्षर की कप्तानी में काफी सवाल भी उठे। इसी वजह से दिल्ली के लिए संजू सैमसन एक बढ़िया विकल्प हो सकते हैं। उनके आने से टीम के पास कप्तानी का अच्छा विकल्प मिल सकता है और विकेटकीपर की भी भूमिका निभा सकते हैं।
2. सनराइजर्स हैदराबाद
हैदराबाद की फ्रेंचाइजी के पास विकेटकीपर के रूप में हेनरिक क्लासेन और ईशान किशन के रूप में दो जबरदस्त खिलाड़ी हैं लेकिन इनके ऊपर कप्तानी के लिहाज से भरोसा नहीं दिखाया जा सकता है, क्योंकि आईपीएल में कमान संभालना आसान नहीं है। पैट कमिंस ने 2024 के सीजन में काफी अच्छा नेतृत्व किया था लेकिन पिछले सीजन में उनकी कप्तानी साधारण नजर आई। ऐसे में अगर एसआरएच बदलाव करने को देख रही तो फिर संजू सैमसन एक शानदार पिक हो सकते हैं।
1. कोलकाता नाइट राइडर्स
तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के पास आईपीएल 2025 में विकेटकीपर और कप्तानी के लिए कोई भी अच्छा भारतीय विकल्प मौजूद नहीं था। इसी वजह से टीम ने अनुभवी अजिंक्य रहाणे को अपना कप्तान बनाया, जबकि विकेटकीपर के तौर पर कुछ मैचों में क्विंटन डी कॉक और कुछ में रहमानुल्लाह गुरबाज खेलते नजर आए। ऐसे में संजू सैमसन को शामिल कर कोलकाता को कप्तानी और विकेटकीपिंग दोनों का विकल्प मिल जाएगा।