दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी में हुई KKR के धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, IPL जीतने वाली टीम का थे अहम हिस्सा

रहमानुल्लाह गुरबाज ने प्रिटोरिया कैपिटल्स किया ज्वॉइन (Photo Credit - IPLT20.COM)
रहमानुल्लाह गुरबाज ने प्रिटोरिया कैपिटल्स किया ज्वॉइन (Photo Credit - IPLT20.COM)

KKR Player Joins Pretoria Capitals Team : साउथ अफ्रीका टी20 लीग्स में इस वक्त खिलाड़ियों को रिटेन करने और ट्रेड करने का सिलसिला चल रहा है। कई सारे प्लेयर्स को रिटेन किया जा रहा है और कुछ खिलाड़ी ट्रेडिंग के जरिए इधर से उधर जा रहे हैं। वहीं कुछ नए प्लेयर्स को भी साइन किया जा रहा है। इसी कड़ी में अफगानिस्तान के धाकड़ ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज की भी साउथ अफ्रीका टी20 लीग में एंट्री हुई है। उन्हें प्रिटोरिया कैपिटल्स टीम में शामिल किया गया है।

रहमानुल्लाह गुरबाज की अगर बात करें तो वो दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेल चुके हैं। आईपीएल में वो केकेआर टीम का हिस्सा थे। उन्होंने पिछला सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ही खेला था। इसके अलावा इंटरनेशनल लीग टी20 में वो दुबई कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके हैं। शायद यही वजह है कि साउथ अफ्रीका टी20 लीग में उन्हें प्रिटोरिया कैपिटल्स ने साइन किया है, क्योंकि वो पहले भी दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइज का हिस्सा रह चुके हैं।

रहमानुल्लाह गुरबाज ने प्रिटोरिया कैपिटल्स ज्वॉइन करने को लेकर दी प्रतिक्रिया

रहमानुल्लाह गुरबाज ने एक वीडियो मैसेज जारी करके प्रिटोरिया कैपिटल्स ज्वॉइन करने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा,

मैं प्रिटोरिया कैपिटल्स टीम को ज्वॉइन करने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं। मैं आप सब खिलाड़ियों से मिलने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मैं टीम के लिए आगामी सीजन में बेहतर करने की कोशिश करुंगा। जल्द ही साउथ अफ्रीका में मिलते हैं।

आपको बता दें कि रहमानुल्लाह गुरबाज आईपीएल में पिछले सीजन केकेआर का हिस्सा थे लेकिन उन्हें ज्यादा मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था, क्योंकि फिल साल्ट काफी जबरदस्त खेल दिखा रहे थे। रहमानुल्लाह गुरबाज ने केवल 2 मैच खेले थे और इस दौरान 62 रन बनाए थे। इसी वजह से रहमानुल्लाह गुरबाज को भी केकेआर की टीम रिलीज भी कर सकती है। अगर फिल साल्ट को टीम ने रिटेन किया तो फिर रहमानुल्लाह गुरबाज को रिलीज किया जा सकता है।

रहमानुल्लाह गुरबाज ने टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में उनका योगदान काफी अहम रहा था। वो अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now