Chennai Braves Jaguars vs UP Nawabs: अबू धाबी टी10 में शुक्रवार को चार मैच खेले गए, जिसमें चेन्नई ब्रेव्स जगुआर्स और यूपी नवाब्स की भिड़ंत चर्चा का विषय रही। इस मैच में चेन्नई की तरफ से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला और उसने यूपी की टीम को एकतरफा हराते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए यूपी नवाब्स ने 10 ओवर में 124/4 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में चेन्नई ब्रेव्स जगुआर्स ने 9.2 ओवर में ही बिना किसी नुकसान के 125 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। चेन्नई की टीम के बल्लेबाज रासी वैन डर डुसेन को धमाकेदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
रहमानुल्लाह गुरबाज ने दिखाया ताबड़तोड़ अंदाज
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी नवाब्स को जबरदस्त शुरुआत मिली और टीम ने चौथे ओवर में ही 50 रन पूरे कर लिए। हालांकि, पांचवे ओवर में पहला झटका लगा और अविष्का फर्नांडो 13 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए। रहमानुल्लाह गुरबाज ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की और 17 गेंदों में 41 रन जड़े। इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके और चार छक्के भी आए। आंद्रे फ्लेचर 12 और डेविड मलान ने 11 रन का ही योगदान दिया। ओडियन स्मिथ ने आखिरी में तेजी से रन बटोरने का प्रयास किया और 13 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाए। इस तरह यूपी की टीम 125 का लक्ष्य देने में सफल रही।
रासी वैन डर डुसेन ने दिखाया अपना जलवा
लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ब्रेव्स जगुआर्स को रासी वैन डर डुसेन और जोश ब्राउन की ओपनिंग जोड़ी ने एकतरफा अंदाज में मुकाबला जितवा दिया। इन दोनों ने 125 रनों की साझेदारी की और टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। इस साझेदारी में रासी वैन डर डुसेन ने 92 रन का योगदान दिया। उन्होंने 41 गेंदों का सामना किया और आठ चौके व सात छक्के भी लगाए। वहीं उनके पार्टनर ब्राउन ने 17 गेंदों में दो चौके की मदद से 21 रन बनाए।
बता दें कि यूपी नवाब्स को हराकर अबू धाबी टी10 के मौजूदा सीजन में चेन्नई ब्रेव्स जगुआर्स ने अपनी लगातार 6 हार का सिलसिला तोड़ा और पहली ही जीत दर्ज की। टीम पॉइंट्स टेबल में 7 मैचों में एकमात्र जीत के साथ 2 अंक लेकर 10वें स्थान पर है। वहीं यूपी नवाब्स की टीम 6 मैचों में 3 जीत के बाद 6 अंक लेकर छठे स्थान पर है।