न्यूजीलैंड और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट (Tim Seifert) भारत में अपने कोरोना एक्सीरियंस को शेयर करते हुए इमोशनल हो गए और रोने लगे। टिम साइफर्ट बता रहे थे कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जब सभी विदेशी प्लेयर्स वापस लौट रहे थे और उन्हें इंडिया में रहना पड़ रहा था तो उन्हें कैसा लग रहा था।
कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और इसी वजह से आईपीएल के सस्पेंड होने के बाद वो सबसे बाद में इंडिया से वापस लौटे थे। साइफर्ट इस वक्त न्यूजीलैंड में हैं और अपना क्वांरटीन पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब एक टीम अफिशियल ने उन्हें बताया कि उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है तो फिर उनका दिल बैठ गया।
ये भी पढ़ें: "जब भी मुझसे गेंदबाजी के लिए कहा जाएगा मैं पूरी तरह से तैयार रहुंगा"
टिम साइफर्ट ने अपना अनुभव शेयर किया
ऑकलैंड में अपने क्वांरटीन होटल से वीडियो कॉल पर टिम साइफर्ट ने कहा,
ऐसा लगा जैसे मेरे लिए दुनिया रुक गई हो। मैं समझ नहीं पा रहा था कि अब आगे क्या होगा। वो मेरे लिए काफी डरावना था। आप बुरी चीजों के बारे में सुनते हैं और मुझे लगा कि मेरे साथ वही चीज होने जा रही है। भारत में ऑक्सीजन की कमी की न्यूज हर तरफ चल रही थी और क्या पता आपको भी उसकी जरुरत पड़ जाए।
टिम साइफर्ट ने कहा कि भले ही कोरोना को लेकर भारत में उनका अनुभव बुरा रहा लेकिन इसके बावजूद वो अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंडिया आएंगे। हालांकि कोरोना की वजह से अभी तक टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होना मुश्किल लग रहा है। साइफर्ट के मुताबिक जितने भी समय वो इंडिया में रहे अपने आपको सेफ महसूस किया।
ये भी पढ़ें: मेरा लक्ष्य भारतीय टीम की तरफ से खेलना है, चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज का बयान