KKR vs LSG: रवि बिश्नोई किए जाएंगे ड्रॉप? जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

Neeraj
2025 IPL - Lucknow Super Giants v Mumbai Indians - Source: Getty
2025 IPL - Lucknow Super Giants v Mumbai Indians - Source: Getty

KKR vs LSG Probable Playing 11: आईपीएल 2025 में आज डबल हेडर खेला जाना है जिसमें पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा। ईडन गार्डन में होने वाले इस मैच की शुरुआत दोपहर 3:30 बजे से होगी। दिन का मैच होने की वजह से पिच में बहुत अधिक बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि इस मैदान पर स्पिनर्स को थोड़ी मदद मिलने की उम्मीद हमेशा बनी रहती है। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीते हैं और वे जीत की लय को बनाए रखना चाहेंगे। KKR ने अपने घर में ही पिछला मैच जीता था। दोनों टीमों ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं और दो में जीत हासिल की है। आइए जानते हैं इस मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।

Ad

कोलकाता नाइट राइडर्स: KKR ने अपना पिछला मैच जिस तरह से जीता था उसके बाद प्लेइंग इलेवन में बदलाव की गुंजाइश दिखाई नहीं पड़ रही है। पिछले मैच में टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही चमके थे। टॉप ऑर्डर से लेकर लोअर ऑर्डर तक हर बल्लेबाज ने बेहतरीन योगदान दिया था जिसकी वजह से KKR 200 का आंकड़ा छूने में कामयाब हुई थी।

संभावित XII: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, मोईन अली, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा।

लखनऊ सुपर जॉयंट्स: LSG ने भी अपने पिछले मैच में रोमांचक जीत हासिल की थी। मिचेल मार्श और एडेन मारक्रम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। हालांकि अब भी ऋषभ पंत की फॉर्म उनके लिए चिंता का विषय है। मार्श और मारक्रम यदि फेल होते हैं तो LSG हमेशा मुश्किल में दिखाई पड़ती है। मिडिल ऑर्डर को आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेनी होगी और कम से कम इतना स्कोर तो खड़ा करना ही होगा जिसे गेंदबाज डिफेंड कर सके।

Ad

मैच से पहले शाहबाज अहमद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि भले पिच में स्पिनर्स को बहुत मदद नहीं मिलेगी लेकिन गेंद रुककर आने वाली है। बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने की वजह से उन्हें यहां की परिस्थितियों का काफी अच्छा अंदाजा है। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में उनकी वापसी देखने को मिल सकती है।

संभावित XII: मिचेल मार्श, एडेन मारक्रम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, दिग्वेश राठी, शाहबाज अहमद, आकाशदीप।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications