IPL 2025 Dream11 Tips: IPL 2025 के 21वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना लखनऊ सुपरजायंट्स (KKR vs LSG) से कोलकाता में होगा। केकेआर को अपने पहले 4 मैच में दो जीत मिली है, वहीं एलएसजी भी अभी तक 4 में से दो ही मैच जीत सकी है। इन दोनों टीम ने अपने पिछले मैच में जीत हासिल की थी।
कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच अभी तक आईपीएल में सिर्फ 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें एलएसजी की टीम 3-2 से आगे है। हालाँकि आईपीएल 2024 में दोनों टीमों के बीच खेले गए दोनों मुकाबलों में केकेआर ने एलएसजी को मात दी थी। इस मैच में दोनों टीम अपनी जीत की लय को बरक़रार रखना चाहेगी।
KKR vs LSG के बीच IPL 2025 मैच के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग XI
Kolkata Knight Riders
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मोईन अली, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा (इम्पैक्ट प्लेयर)
Lucknow Super Giants
ऋषभ पंत (कप्तान एवं विकेटकीपर), एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, आकाश दीप, आवेश खान, मिचेल मार्श (इम्पैक्ट प्लेयर)
मैच डिटेल
मैच - Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants, IPL 2025
तारीख - 8 अप्रैल 2025, 3:30 PM IST
स्थान - Eden Gardens, Kolkata
पिच रिपोर्ट
कोलकाता में पिच से शुरुआत में तेज़ गेंदबाजों को मदद मिल सकती है और दिन का मैच होने की वजह से स्पिनर भी अहम योगदान दे सकते हैं। इस बार यहाँ एक बड़ा स्कोर वाला मुकाबला देखने को शायद नहीं मिलेगा और टॉस जीतकर दोनों टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है।
KKR vs LSG के बीच IPL 2025 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Dream11 Fantasy Suggestion #1: क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, एडेन मार्करम, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश राठी, वरुण चक्रवर्ती
कप्तान - निकोलस पूरन, उपकप्तान - सुनील नरेन
Dream11 Fantasy Suggestion #2: क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, एडेन मार्करम, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश राठी, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा
कप्तान - मिचेल मार्श, उपकप्तान - वरुण चक्रवर्ती