KKR vs LSG and PBKS vs CSK Win Prediction: आईपीएल 2025 में मंगलवार 8 अप्रैल को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कोलकाता में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच चंडीगढ़ में होगा। आइए जानते हैं कि इन मुकाबलों में कौन सी टीम भारी पड़ सकती है।
केकेआर और लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो दोनों ही टीमों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। दोनों ही टीमों ने अभी तक 2 मैच जीते हैं और 2 मैच हारे हैं। ऐसे में एक बराबरी का मुकाबला देखने को मिल सकता है। केकेआर के पास सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और डी कॉक जैसे बेहतरीन प्लेयर हैं। जबकि लखनऊ के पास भी कई धुरंधर हैं। आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े।
KKR और LSG के बीच आईपीएल में हेड टू हेड आंकड़े
कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल में अभी तक कुल मिलाकर 5 मैच खेले हैं जिसमें से केकेआर को 2 मैचों में जीत मिली है और लखनऊ ने 3 मैच जीत लिए हैं। यहां पर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम केकेआर से थोड़ा आगे दिखाई दे रही है।
दूसरे मैच की अगर बात करें तो पंजाब किंग्स और चेन्नई के बीच मुकाबला है। पंजाब की टीम अपने होम ग्राउंड में लगातार दूसरा मैच खेलेगी। उन्हें यहां पर अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। टीम चाहेगी कि इस बार जरूर जीत हासिल की जाए। वहीं सीएसके लगातार तीन मैच हार चुकी है। ऐसे में उनके सामने भी कमबैक की बड़ी चुनौती है।
PBKS और CSK के बीच आईपीएल में हेड टू हेड आंकड़े
पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल में अभी तक जितने भी मैच हुए हैं उसमें पलड़ा थोड़ा सीएसके का भारी रहा है। दोनों टीमों ने आपस में कुल 30 मैच खेले हैं जिसमें सीएसके ने 16 और पंजाब ने 14 मैचों में जीत हासिल की है।
IPL 2025 में कौन जीत सकता है कल का मुकाबला?
केकेआर और लखनऊ के बीच होने वाले मुकाबले में केकेआर का पलड़ा भारी है। वो अपने होम ग्राउंड में जीत हासिल कर सकते हैं। जबकि दूसरे मैच में पंजाब किंग्स की टीम सीएसके के ऊपर हावी हो सकती है। सीएसके की टीम उतनी लय में नहीं दिख रही है।