Kolkata Weather latest update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले मैच पर ही संकट के बादल मंडराना लगे हैं। डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में होने वाले इस मैच पर बारिश का संकट बढ़ रहा है। कोलकाता में बारिश और तूफान के लिए ऑरेंज अलर्ट दिया गया है और शुक्रवार की शाम को भी बारिश देखने को मिली थी। अब ऐसे में दर्शकों की सबसे बड़ी चिंता यह है कि शनिवार का मौसम कैसा रहने वाला है क्योंकि अगर शनिवार को भी इसी तरह बारिश हुई तो मैच या तो रद्द हो सकता है या इसमें बार-बार व्यवधान पड़ सकता है। आइए जानते हैं कोलकाता के मौसम का ताजा अपडेट क्या है।
AccuWeather के मुताबिक शनिवार सुबह से ही कोलकाता में बारिश हो रही है। ये बारिश बहुत तेज तो नहीं हो रही है लेकिन लगातार जारी है। हालांकि राहत की बात यह है कि दिन में 11 बजे तक ही बारिश की संभावना जताई जा रही है। 12 बजे तक बादल छाए रहेंगे लेकिन 1 बजे से हल्की धूप निकलने की उम्मीद दिख रही है। शाम को 3 बजे अच्छी धूप निकलने की उम्मीद जताई जा रही है और यह धूप 5 बजे तक रहेगी। शाम को अधिकतर समय बादल छाए रहेंगे और थोड़ी सी तेज हवा चल सकती है। मैच शाम को होना है ऐसे में अगर मौसम अनुमान के मुताबिक ऐसा ही रहा तो मैच में कोई परेशानी आने की उम्मीद नहीं है।
शुक्रवार की शाम को दोनों टीमें ईडन गार्डन में अभ्यास कर रही थीं लेकिन अचानक शाम को 6 बजे के आसपास बारिश आ गई जिसकी वजह से टीमों को जल्दी अपना नेट सेशन समाप्त करना पड़ा। मैदान के कर्मचारियों ने फुर्ती दिखाते हुए जल्दी से पूरे मैदान को ढक दिया। ईडन की एक सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि यहां पूरे मैदान को ही ढका जाता है। कई जगह पर देखा जाता है जहां मैदान का बड़ा हिस्सा खुला ही रह जाता है। इसकी वजह से बारिश के बाद उसे सुखाने में बहुत अधिक समय निकल जाता है। हालांकि ईडन में पूरा मैदान ढके जाने की वजह से बारिश आने के बाद भी मैच जल्दी शुरू कराया जा सकता है।