Varun Chakravarthy excited for Virat Kohli battle: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को वरुण चक्रवर्ती से काफी उम्मीदें होंगी। पिछले लगभग छह महीने में वरुण का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है और KKR को उम्मीद होगी कि नए सीजन में वह अपने इस प्रदर्शन को लगातार जारी रख पाएंगे। KKR के लिए वरुण ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करके ही भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की थी और तब से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं। हाल ही में विराट कोहली के साथ चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले वरुण अब उनके खिलाफ खेलने वाले हैं। इसको लेकर उन्होंने एक बड़ा बयान भी दिया है।
वरुण ने RCB के खिलाफ मैच से पहले कहा है कि विराट कोहली के साथ अपनी बैटल को लेकर वह काफी उत्सुक हैं। वरुण निश्चित तौर पर अपनी अच्छी फॉर्म का फायदा लेना चाहेंगे। अब तक सात पारियों में दोनों का आमना-सामना हो चुका है जिसमें केवल एक ही बार वरुण को कोहली का विकेट मिला है। हालांकि, इस दौरान 39 गेंदों में कोहली केवल 40 रन ही बना सके हैं जो बताता है कि वरुण उन्हें रोकने में सफल भी रहे हैं।
उन्होंने कहा, विराट भाई के सामने आने को लेकर निश्चित तौर पर मैं काफी उत्सुक हूं। उन्होंने मेरे खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की है और मैं भी उनके खिलाफ अच्छा करने की कोशिश करूंगा। मैंने वही तैयारी की है जो पिछले सीजन की थी।
आईपीएल के पिछले सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले वरुण ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टी-20 इंटरनेशनल में वापसी के बाद से अब तक वरुण 31 विकेट चटका चुके हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट केवल 8.9 की रही है जो काफी काबिलेतारीफ है। KKR के पास वरुण के अलावा सुनील नारेन भी एक मिस्ट्री स्पिनर होंगे जिन्हें इतना लंबा करियर होने के बाद भी बल्लेबाजों के लिए पढ़ पाना मुश्किल ही साबित होता रहा है। ये दोनों गेंदबाज एक साथ जब खेलते हैं तो विपक्षी टीमों की मुश्किलें और बढ़ जाती हैं क्योंकि उन्हें आठ ओवर संभलकर खेलना होता है।